अमेरिका के टैरिफ विवाद के बीच PM मोदी ने लिया बड़ा फैसला

By Ashish Meena
September 6, 2025

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, टैरिफ और उनके अधिकारियों के लगातार बयानों की वजह से भारत के साथ रिश्ते बिगड़ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कह दिया है कि वह भारत और रूस को खो चुके हैं। इसके साथ ही उन्हें क्वाड बैठक में शामिल होने के लिए भारत आना था, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप का ऐसा कोई प्लान है ही नहीं! इसी बीच अब प्रधानमंत्री मोदी ने भी बड़ा फैसला लिया है।

पीएम मोदी को संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शामिल होने के लिए जाना था लेकिन अब पीएम मोदी इसमें शामिल नहीं होंगे। इस सत्र में विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल होंगे। भारत ने यह फैसला ऐसे समय पर लिया है जब भारत और अमेरिका के रिश्ते बिगड़ चुके हैं।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेन युद्ध के दौरान रूस से तेल खरीदने पर भारत पर 25प्रतिशत टैरिफ लगा दिया, इसके साथ अन्य 25 प्रतिशत टैरिफ के कारण भारत पर कुल टैरिफ 50प्रतिशत हो गया है। इसके बाद से ही दोनों देशों के रिश्ते में गिरावट दर्ज की जा रही है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।