पाकिस्तान की गोलीबारी में 1 जवान शहीद, राजौरी में तैनात थे सूबेदार मेजर, 2 महीने बाद थी रिटायरमेंट

By Ashish Meena
मई 10, 2025

पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय वायु सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। चार दिन से पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन, मिसाइल और रॉकेट से हमले किए जा रहे हैं। जम्मू के राजौरी में शुक्रवार की रात पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में हिमाचल प्रदेश का जवान शहीद हो गया।

जानकारी के अनुसार, हिमाचल के कांगड़ा के शाहपुर निवासी सूबेदार मेजर पवन कुमार जम्मू-कश्मीर के राजौरी में तैनात थे। शुक्रवार की रात पाक ने अचानक फायर करना शुरू किया तो पवन कुमार अपने कुछ साथियों के साथ जवाबी फायरिंग करने लगे। इसी जवाबी कार्रवाई में पवन कुमार घायल हो गए। इसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

सेना की ओर से परिजनों को इसकी सूचना दी गई है। डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने इसकी पुष्टि की है। आज रात या कल सुबह तक शहीद की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव लाई जाएगी।

रिटायरमेंट से दो-तीन महीने पहले शहादत
सूचना के अनुसार, पवन कुमार 25 पंजाब रेजिमेंट में तैनात थे। दो महीने बाद उनकी रिटायरमेंट होनी थी। वे इससे पहले ही वे शहीद हो गए। पवन कुमार अपने पीछे बेटा-बेटी, पत्नी और माता-पिता को छोड़कर गए हैं। बताया जा रहा है कि पिता गरज सिंह भी सेना से हवलदार पद से सेवानिवृत हुए थे।

परिजनों को सुबह 9 बजे दी गई सूचना
शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार से पार्षद शुभम ने बताया कि सेना की ओर से आज सुबह 9 बजे परिजनों को पवन कुमार की शहादत की सूचना दी गई। इसके बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उन्होंने बताया कि अभी राजौरी में शहीद की पार्थिव देह का पोस्टमॉर्टम चल रहा है। इसके बाद पार्थिव देह पैतृक गांव लाई जाएगी।

परिजनों से मिली सूचना: SDM
उधर, एसडीएम शाहपुर करतार चंद ने बताया कि पवन कुमार की शहादत की जानकारी परिजनों से मिली है। बताया कि सूबेदार मेजर पवन कुमार 25 पंजाब रेजिमेंट में तैनात थे। उनकी यूनिट से डिटेल्स मांगी जा रही है। इसके अलावा परिवार से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।