मध्यप्रदेश में बनेंगे 17 नए स्टेशन, इन 3 जिलों से होकर गुजरेगी नई रेल लाइन, 77 गावों की जमीन का होगा अधिग्रहण

By Ashish Meena
January 24, 2025

MP News : बहुप्रतिक्षित इंदौर-मनमाड़ नई रेल लाइन परियोजना में जमीनी स्तर पर काम शुरू हो गया है. इस प्रोजेक्ट में एमपी के तीन जिलों के 77 गांव से होकर रेल लाइन गुजरेगी. नवंबर 2024 में रेल मंत्रालय ने इन 77 गांव की जमीन अधिग्रहण करने के लिए गजट नोटिफकेशन भी जारी कर दिया था. इसके बाद अब मंत्रालय ने इंदौर जिले के महू तहसील के 18 गांव की सूची जारी की है. इन गांव की जमीन रेल लाइन के लिए अधिग्रहित की जाएगी.

इस नई रेल लाइन से धार, खरगोन और बड़वानी जिले के आदिवासी अंचल से पहली बार रेल लाइन गुजरेगी. परियोजना से लगभग 1000 गांव और 30 लाख आबादी का रेल सेवाओं से सीधा संपर्क जुड़ेगा. प्रोजेक्ट पूरा होने पर 16 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का संचालन होंगा.

इसमें 50 लाख यात्री शुरुआती वर्षों में सफर करेंगे. हर साल इस प्रोजेक्ट से रेलवे को 900 करोड़ से अधिक का राजस्व मिलेगा. इंदौर से मुंबई की दूरी भी 830 किमी से घटकर 568 किमी रह जाएगी. प्रोजेक्ट पूरा होने पर 16 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें इस रूट पर चलेंगी.

Also Read – बजट में करदाताओं को मिल सकती है बड़ी सौगात, ये बड़ा ऐलान करने की तैयारी में सरकार

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर और मनमाड़ के बीच रेलवे लाइन एक बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट है. इसके लिए अब जमीन अधिग्रहण करने का काम तेजी से शुरू होगा. रेल मंत्रालय ने इसके लिए एक अधिकारी की नियुक्ति की है. आगामी बजट में भी इस प्रोजेक्ट के लिए बड़ी राशि का प्रावधान रखा जाएगा.

रेल मंत्रालय द्वारा 14 जनवरी को जारी नोटिफकेशन के अनुसार महू तहसील के खेड़ी, चैनपुरा, कमदपुर, खुदालपुरा, कुराड़ाखेड़ी, अहिल्यापुर, नांदेड़, जामली, केलोद, बेरछा, गवली पलासिया, आशापुरा, मलेंडी, कोदरिया, बोरखेड़ी, चौरड़िया, न्यू गुराडिया, और महू केंटोमेंट एरिया की जमीन का रेल प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहण होगा. इसके साथ ही धुले और शिंदखेड़ा में जमीन अधिग्रहण के लिए नोटिफकेशन जारी हुआ है.

एमपी में बनेंगे 17 नए स्टेशन
नई रेल लाइन महू से धार होते हुए धरमपुरी, ठीकरी, राजपुर, सेंधवा, सिरपुर, शिखंडी, धुले, मालेगांव होकर मनमाड़ पहुंचेगी. इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन पर कुल 34 रेलवे स्टेशन होंगे. से 30 नए बनेंगे जबकि चार पहले से हैं. मध्यप्रदेश में 17 नए स्टेशन मिलाकर कुल 18 रेलवे स्टेशन होंगे. इंदौर की तरफ से महू के अलावा कैलोद, कमदपुर, झाड़ी बरोदा, सराय तालाब, नीमगढ़, चिक्त्या बड़, ग्यासपुरखेड़ी, कोठड़ा, जरवाह, अजंदी, बघाड़ी, कुसमारी, जुलवानिया, सली कलां, वनिहार, बवादड़ और मालवा स्टेशन महाराष्ट्र बॉर्डर पर बनेगा.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।