महुआ शराब पीने से 7 लोगों की मौत, 20 की हालत गंभीर, गांव में पसरा मातम

By Ashish Meena
फ़रवरी 8, 2025

Drinking Alcohol : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से हैरान का देने वाला मामला सामने आया है। महुआ शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 से अधिक लोगों की हालत गंभीर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांव में चुनावी शराब बांटी गई थी। शराब पीने के बाद से लोगों की तबीयत खराब होने लगी।

यह पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र के लोफन्दी का है। सात म‍‍ृतक लाेगों में तीन लोगों की मौत कल रात 7 फरवरी और चार की मौत आज सुबह 8 फरवरी को हुई है।

Also Read – दिल्ली के चुनावी ‘महाकुंभ’ में बीजेपी का ‘अमृत स्नान’: केजरीवाल-सिसोदिया चुनाव हारे, आतिशी जीती

जानकारी के मुताबिक, दल्लू पटेल, शत्रुहन देवांगन, कन्हैया पटेल, कोमल लहरे, बलदेव पटेल, कोमल देवांगन ऊर्फ नानू, रामू सुनहले की शराब पीने से मौत हो गई।

हालांकि, पोस्टमॉर्टम के बाद मौत की असल वजह साफ हो पाएगी। पुलिस और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

चुनावी माहौल में बंट रही शराब
निकाय एंव पंचायत चुनाव में वाेटरों को साधने के लिए नेता शराब बांट रहे हैं। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक करोड़ का शराब जब्त किया है। यह कार्रवाई बलौदाबाजार, खैरागढ़, बिलासपुर और बेमेतरा में की गई है। शराब की सप्लाई मध्य प्रदेश से की जा र। है।\

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।