सॉरी मम्मी-पापा, मेरा आर्मी में सिलेक्शन हो गया है और मैं मर रहा हूं… 22 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, पहले बनाया वीडियो

By Ashish Meena
मार्च 28, 2025

MP News : मेरा आर्मी में सिलेक्शन हो गया है और इसके बाद भी आज मैं मर रहा हूं। यह कहते हुए कटनी जिले के स्लीमानाबाद थाना क्षेत्र चारगांवा के 22 वर्षीय युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पहले का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने मृतक युवक के मोबाइल से वीडियो, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम में किए चैट को लेकर जांच में शुरू कर दी है।

वीडियो बनाकर आत्महत्या
मृतक रविदास सिंह के दोस्त अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि उसने अपने गांव के पहाड़ी क्षेत्र में जाकर पहले जहर का सेवन किया और वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा फिर फोन पर बताया कि उसने जहर खा लिया है। फोन के बाद मृतक युवक के दोस्त और उसके परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक ने जहर का सेवन के पहले मोबाइल पर वीडियो बनाते हुए कहा कि मम्मी-पापा सॉरी, मेरा आर्मी में सिलेक्शन हो गया है और इसके बाद भी आज मैं मर रहा हूं।

सॉरी मम्मी-पापाः मेरा आर्मी में सिलेक्शन हो गया है इसके बाद भी आज मैं मर रहा हूं, सुसाइड के पहले का वीडियो वायरल

वीडियो में मृतक ने दो युवकों का नाम लेते हुए कहा है कि मैंने 22 हजार उधार लिया था लेकिन दोनों युवक पिछले कई दिनों से डेढ़ लाख की मांग करते हुए परेशान कर रहे थे। वॉट्सएप और इंस्ट्राग्राम पर मैसेज करते थे। जिससे परेशान होकर जहर खा लिया।

Also Read – मध्यप्रदेश कांग्रेस में होगा बड़ा बदलाव, जीतू पटवारी ने दिए संकेत, दिल्ली जाएंगे जिलाध्यक्ष

22 हजार के बदले डेढ़ लाख मांगने का आरोप
दोस्त ने बताया मृतक रविदास का कुछ दिन पहले ही भारतीय सेना के लिए चयन हुआ था। रविदास ने वीडियो बताया है कि दो युवकों सुजीत कुशवाहा एवं एक अन्य से 22 हजार रुपये का कर्ज लिया था लेकिन जब उसका आर्मी में चयन हो गया तो कर्जदार युवकों द्वारा उससे 22 हजार रुपये की बजाय डेढ़ लाख रुपए की मांग की जाने लगी। इसके अलावा माता-पिता से अलग से 40 हजार रुपयों की डिमांड की जा रही थी। पिछले कुछ दिनों से मोबाइल पर चेटिंग करते हुए उस पर रुपये दिये जाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था, जिससे परेशान होकर जहर का सेवन कर लिया।

दोषियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई
वीडियो में युवक ने साफ तौर पर दो युवकों पर कर्ज की रकम को लेकर दवाब बनाने की बात कही है। बताया जाता है कि रवि के पिता किसान और दादा सेना से रिटायर्ड हैं। कटनी एएसपी संतोष डेहरिया ने कहा कि जहर खाने से युवक की मौत की खबर मिली है। उसका पोस्टमार्टम सिहोरा में हुआ है। मर्ग डायरी मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी और परिजनों के बयान के आधार पर दोषियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।