देशभर में चलेगा हिंदू राष्ट्र बनाने का अभियान, गांव-गांव में बनेगा सुंदरकांड मंडल, 10 गांवों को मिलाकर एक…

By Ashish Meena
अप्रैल 3, 2025

Bageshwar Baba : मध्य प्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र अभियान चलाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अब देशभर में हिंदू क्रांति अभियान चलाएंगे। बाबा बागेश्वर ने एक वीडियो जारी कर कहा कि ‘जहां बरसात नहीं होती है, वहां की फसलें खराब हो जाती हैं। जहां सनातन के संस्कार नहीं होते हैं, वहां नस्लें खराब हो जाती है।

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने देशभर में हिंदू क्रांति अभियान शुरू करने की घोषणा की है। वीडियो जारी कर उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत पहले हर घर और गांव में कट्टर हिंदू बनाए जाएंगे। यह अभियान इस महीने से शुरू होगा। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए बागेश्वर धाम से टीमें रवाना हो चुकी हैं।

Also Read – CAA, तीन तलाक, UCC और अब वक्फ बिल…मुस्लिम समाज से जुड़े वो फैसले जहां भारी विरोध के बावजूद अडिग रही मोदी सरकार 

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जहां बरसात नहीं होती, वहां फसलें खराब हो जाती हैं, और जहां सनातन के संस्कार नहीं होते, वहां नस्लें खराब हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान में हर गांव में एक प्रभारी नियुक्त किया जाएगा, जो मंडल प्रभारी से जुड़ा होगा। 10 गांवों को मिलाकर एक मंडल बनाया जाएगा, यह जिला अध्यक्ष से जुड़ा रहेगा। सभी प्रभारियों को बागेश्वर धाम आकर बात करनी होगी।

बाबा बागेश्वर ने बताया कि हम कट्टर हिंदू बनाने का काम करेंगे। हिंदू राष्ट्र बनाने की दिशा में पहले सुंदरकांड मंडल बनाए जाएंगे। ये मंडल गांव-गांव जाकर लोगों को सनातन से जोड़ेंगे और मंदिरों का जीर्णोद्धार करेंगे। मंडल के सदस्य हर मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ कराएंगे। छुआछूत जैसे भेदभाव को खत्म करने के लिए विचार गोष्ठियों का भी आयोजन कराएंगे। उन्होंने बताया कि सुंदरकांड मंडल में किसी भी जाति के लोग शामिल हो सकते हैं और इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।