कब तक खुले रहेंगे केदारनाथ धाम के कपाट? जाने से पहले जान लीजिए ये जरूरी बातें

By Ashish Meena
मई 3, 2025

Kedarnath Dham : पूरे 6 महीने के लंबे इंतजार के बाद बाबा केदारनाथ के कपाट दर्शन के लिए खुल चुके हैं। कल सुबह बाबा केदारनाथ के कपाट खोले गए। कपाट खुलते बड़ी संख्या में भक्तों ने केदारनाथ के दर्शन किए।

अगर आप भी केदारनाथ जाने का प्लान बना रहे हैं तो मई या जून के पहले हफ्ते में दर्शन करने का प्लान बना लें। इस वक्त मौसम अच्छा रहता है और बारिश बहुत ज्यादा नहीं होती है। मई आखिर और जून जुलाई में यहां बारिश की वजह से लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ जाता है।

एक अच्छी और आरामदायक यात्रा के लिए आप सितंबर के बाद भी जाने का प्लान कर सकते हैं। इस समय पर आपको भीड़ भी बाकी समय से कम देखने को मिलेगी। हालांकि बारिश के बाद रास्ते खराब हो सकते हैं। इसलिए प्लानिंग के साथ ही निकलें।

पहली बार केदारनाथ जाने वाले भक्तों को पहले टोकन (रजिस्ट्रेशन कराना) लेना होगा। आपके नंबर के हिसाब से दर्शन करने का समय निर्धारित किया जाएगा। जिसका बाद आप बाबा केदारनाथ के दर्शन कर सकते हैं।

आपको बता दें कि केदारनाथ के दर्शन 2 मई से शुरू हुए हैं और 23 अक्टूबर 2025 को सुबह 8:30 बजे मंदिर के कपाट बंद हो जाएंगे। इस बीच ही आपको केदारनाथ के दर्शनों के लिए प्लान करना होगा। मंदिर के कपाट 6 महीने के बाद ही खुलते हैं।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।