बड़ा हादसा: भारतीय सेना का वाहन खाई में गिरा, 3 जवानों की मौत

By Ashish Meena
मई 4, 2025

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बैटरी चश्मा इलाके में रविवार को सेना का एक वाहन 600 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में 3 जवानों की मौत हो गई। मृतक जवानों की पहचान अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में हुई है। सेना, पुलिस, SDRF और स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Also Read – बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा, 2 घंटे में 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे

दिसंबर 2024 में भी हुआ था इसी तरह का हादसा
जम्मू कश्मीर के पुंछ में दिसंबर 2024 में भी बड़ा हादसा हुआ था। पुंछ जिले की मेंढर सब डिविजन के बलनोई क्षेत्र में भारतीय सेना का वाहन गहरी खाई में गिर गया था। इस घटना में 5 जवानों की मौत हो गई थी और 5 जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे। मिली जानकारी के मुताबिक, वाहन में कुल 10 जवान सवार थे।

पुंछ जिले के मेंढर सब-डिविजन के मानकोट सेक्टर स्थित बलनोई इलाके में एक भारतीय सेना का वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया था। सूत्रों के अनुसार, सेना के जवान वाहन में सवार होकर अपनी पोस्ट की ओर जा रहे थे, जब रास्ते में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।