ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ, अभी बस ट्रेलर दिखाया, समय आया तो पूरी पिक्चर दिखाएंगे…जवानों से मिलकर बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

Rajnath Singh : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर के बाद शुक्रवार को भुज एयरबेस पहुंचे. उन्होंने यहां जवानों से मुलाकात की. राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान सख्त संदेश देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि समय आने पर पूरी पिक्चर दिखा देंगे. रक्षामंत्री ने भारतीय एयरफोर्स की जमकर तारीफ की है.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भुज में कहा, ”यह कोई छोटी बात नहीं है कि हमारी एयरफोर्स की पहुँच पाकिस्तान के हर कोने तक है, यह बात पूरी तरह साबित हो चुकी है. आज स्थिति यह है कि भारत के फाइटर प्लेन बिना सरहद पार किए ही, यहीं से उनके हर कोने तक प्रहार करने में सक्षम है. पूरी दुनिया ने देख लिया है कि कैसे आपने पाकिस्तान की धरती पर मौजूद, आतंकवाद के नौ ठिकानों को ध्वस्त कर दिया, बाद में की गई कारवाई में उनके अनेक एयरबेस तबाह कर दिए.”

पाकिस्तान को दिन में दिखाए तारे – रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ की तारीफ की. उन्होंने कहा, ”ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत को तो पाकिस्तान ने खुद स्वीकार किया है. हमारे देश में एक कहावत काफी पुरानी है और वह है – दिन में तारे दिखाना. मगर भारत मे बनी ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान को रात के अंधेरे में दिन का उजाला दिखा दिया है. भारत के जिस एयर डिफेंस सिस्टम की तारीफ हर तरफ हो रही है, उसमें DRDO द्वारा बनाये गए ‘आकाश’ और अन्य राडार सिस्टम की जबरदस्त भूमिका रही है.”

ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को पहुंचाया भारी नुकसान
भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने पाक के सैन्य ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया. इंडियन एयर फोर्स ने इस दौरान अहम भूमिका निभाई. भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 5 एयरक्राफ्ट मार गिराए. इसमें 2 फाइटर एयरक्राफ्ट शामिल थे.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena