इंदौर में अवैध कॉलोनियों पर सख्ती, रजिस्ट्री होगी शून्य, कॉलोनाइजर को लौटाना होगा पैसा

By Ashish Meena
मई 26, 2025

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में जिला प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई की है। जिन कॉलोनियों पर एफआईआर दर्ज की गई है, वहां की गई सभी रजिस्ट्री अब शून्य मानी जाएंगी। प्रशासन कोर्ट से इस संबंध में निवेदन करेगा। कॉलोनी सेल को इन कॉलोनियों की रजिस्ट्री की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन की मंशा साफ है कि जिन कॉलोनाइज़रों ने बिना अनुमति प्लॉट बेचे हैं, वे अब खरीदारों की रकम लौटाएं। इस कार्रवाई के तहत अब तक कई अवैध कॉलोनियों के संचालकों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। अब अगला कदम रजिस्ट्री शून्य करने का है, जिससे खरीदारों को उनका हक मिल सके और कॉलोनाइज़रों पर कानूनी दबाव बने।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।