इन महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 3000 रुपए, जानिए किसने किया ये बड़ा ऐलान

By Ashish Meena
June 22, 2025

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को अपनी पार्टी की महिला महासभा की एक बैठक में भाग लिया। बैठक के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने एक बहुत बड़ा ऐलान किया। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब उनकी सरकार बनेगी तो वह पूरे उत्तर प्रदेश में स्त्री सम्मान योजना को लागू करेंगे। इस योजना के तहत गरीब वर्ग की महिलाओं को हर महीने सरकार 3000 रुपए देगी।

इस दौरान अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी योजनाओं की नकल करके भारतीय जनता पार्टी ने दूसरे राज्यों में भी अपनी घोषणा पत्र में योजनाओं को शामिल किया और अपनी सरकार बनाई, लेकिन बाद में बीजेपी सरकार ने उन्हीं योजनाओं की धनराशि में कटौती कर दी।

अखिलेश यादव ने कहा कि जब उनकी सरकार थी, तो उन्होंने महिलाओं के सम्मान के लिए 1090 जैसी योजना लागू की। जिससे महिलाओं के सम्मान की सुरक्षा हो सकी। इस मॉडल को देश के दूसरे राज्यों ने भी खूब पसंद किया है। प्रदेश में आज योगी सरकार इस योजना को गिनती तो है, लेकिन उसके बजट में इतनी कटौती कर दी है कि आज 1090 जैसी योजना भी उतनी प्रभावशाली नहीं रही। इसी तरह से हमने छात्रों को अच्छे लैपटॉप दिए, जबकि योगी सरकार रद्दी क्वालिटी के टैबलेट दे रही है।

अखिलेश यादव ने रविवार को महिला सभा की बैठक के बाद यह भी ऐलान किया कि आने वाले पंचायत चुनाव में महिलाओं की भागीदारी को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित करने के लिए पार्टी संगठन में काम कर रही महिलाओं को पंचायत चुनाव में बड़े पैमाने पर टिकट देगी। इसके अलावा 2027 के विधानसभा चुनाव में भी महिलाओं को पिछली बार के मुकाबले ज्यादा टिकट दिए जाएंगे।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।