सोने-चांदी की कीमतों ने तोड़े पुराने सारे रिकॉर्ड, ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा गोल्ड, जानिए लेटेस्ट रेट

By Admin@News
July 23, 2025

Gold Rates : साल 2025 में सोने की कीमतों ने नया शिखर छुआ है और इसकी चमक लगातार बढ़ रही है. बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर कारोबार ओपन होने के साथ ही इसने एक बार फिर तेज रफ्तार के साथ 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Price) का स्तर पार कर लिया, तो दूसरी ओर चांदी का भाव (Silver Rate) भी 1.16 लाख रुपये प्रति किलो के नए लाइफ टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया.

10 ग्राम 24 कैरेट Gold का नया भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 5 अगस्त की एक्सपायरी वाले गोल्ड का रेट (MCX Gold Rate) बुधवार को कारोबार शुरू होते ही उछलकर 1,00,453 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया. बीते दो दिनों में सोने की कीमतें 98000 के करीब से बढ़कर 1 लाख के पार पहुंच गई हैं और ये लगभग 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा महंगा हो गया है. न केवल वायदा कारोबार बल्कि घरेलू मार्केट में भी इसकी कीमतों में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है.

2025 में अबतक ₹21000 महंगा हुआ सोना
इस साल सोने की कीमतों में आए उछाल से इसमें निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को ताबड़तोड़ रिटर्न मिला है. इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि साल 2025 की शुरुआत में पहले ही दिन यानी 1 जनवरी को एमसीएक्स पर Gold Price 78,957 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब बढ़कर 1,00,453 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और इस हिसाब से कैलकुलेशन करें तो इस साल अब तक इसमें 21496 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आ चुका है.

नहीं थम रही चांदी, तोड़ रही रिकॉर्ड
सोना तो सोना… चांदी भी नहीं थम रही है और इसका भाव भी लगातार अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए नए शिकर पर पहुंचता जा रहा है. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन MCX Silver Rates की बात करें, तो इसने खुलने के साथ ही नया लाइफ टाइम हाई लेवल छू लिया और 5 सितंबर की एक्सपायरी वाली 1 किलो चांदी का भाव उछलकर 1,16,275 रुपये पर पहुंच गया. इस साल Silver Price में आए उछाल पर नजर डालें बीते 1 जनवरी 2025 को चांदी 93,010 रुपये प्रति किलो के भाव पर थी और लेटेस्ट रेट से तुलना करें, तो इसकी कीमत में अब तक 23,265 रुपये की तेजी आ चुकी है.

खरीदने से पहले ऐसे जांचे सोने की शुद्धता
सोना खरीदते समय इसकी शुद्धता के बारे में जान लेना भी आपके लिए जरूरी है और इसका तरीका बेहद ही आसान है. बता दें कि सोने के आभूषण बनवाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट सोने (22 Karat Gold) का यूज किया जाता है और जब आप Gold Jewellery खरीदते हैं, तो उस पर अंकित हॉलमार्क देखकर इसकी शुद्धता के बारे में जान सकते हैं. दरअसल, 24 कैरेट Gold के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 अंकित होता है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Admin@News
Admin@News

adminnews