इंदौर में बड़ा हादसा, बारिश में दीवार गिरी, 3 लोगों की मौत 

By Ashish Meena
August 18, 2025

Indore News: इंदौर के बिजलपुर (राऊ) इलाके में भारी बारिश के कारण निर्माणाधीन दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक युवक घायल भी हुआ है। सबसे पहले हादसा जेसीबी के ड्राइवर ने देखा। उसी ने ठेकेदार को सूचना दी। मौके पर पहुंची राजेंद्र नगर पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

पुलिस के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब 12.30 बजे शिव सिटी कॉलोनी में बन रही पानी की टंकी की दीवार गिर गई, जिसमें तीन लोग दब गए। पुलिस के मुताबिक मृतकों के नाम गौतम राठोर (25), रामेश्वर (55) और टीटू (20) हैं। वहीं, सोहन (18) नाम का युवक घायल है।

हादसे में अपनी जान गंवाने वाले गौतम के परिवार में पिता, एक छोटा भाई और दो बहनें हैं। पिता भी मकान निर्माण के काम से ही जुड़े हैं। वहीं, रामेश्वर का एक भाई है। पत्नी छोड़ चुकी है। एक बेटी पत्नी के साथ रहती है। बेटा रामेश्वर के साथ रहता था। सभी लोग कुंदन नगर इलाके के रहने वाले थे।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena