मध्यप्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता का निधन, राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर

By Ashish Meena
अगस्त 22, 2025

MP News: मध्य प्रदेश भाजपा के सीनियर लीडर और पूर्व सांसद सुभाष आहूजा का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके अंतिम संस्कार भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल भी शामिल हुए।

subash ahuja

19 महीने जेल में रहे सुभाष आहूजा
सुभाष आहूजा का जन्म 30 मार्च 1950 को हुआ था। वह छात्र राजनीति में काफी एक्टिव थे। 1975 में वह मीसा बंदी बने और 19 महीने तक जेल में रहे। आपातकाल हटने के बाद 1977 में उन्होंने बैतूल से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत गए। उस दौरान वह 27 वर्षीय संसद के युवा सांसद बने थे।

डिप्टी सीएम ने जताया शोक
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने पूर्व सांसद सुभाष आहूजा के निधन पर शोक जताया। साथ ही एक्स पर लिखा कि बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारजन को संबल प्राप्त हो।विनम्र श्रद्धांजलि, ॐ शांति।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»