लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 बदमाशों का एनकाउंटर, पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद

By Ashish Meena
August 28, 2025

दिल्ली के न्यू अशोक नगर में बुधवार की रात को एनकाउंटर हुआ। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 बदमाशों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है। वहीं, एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। बता दें कि दोनों बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रहे हैं, जो कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान कार्तिक जाखड़ और कविश के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार, दोनों बदमाश अमेरिका में बैठे गैंगस्टर हैरी बॉक्सर के करीबी सहयोगी हैं। इनके खिलाफ हत्या, रंगदारी, और हथियारों से संबंधित आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को खुफिया जानकारी मिली थी कि कार्तिक और कविश न्यू अशोक नगर में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना के आधार पर स्पेशल सेल ने इलाके में जाल बिछाया।

रात एक बजे के समय जब पुलिस ने दोनों बदमाशों को घेरने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें कार्तिक जाखड़ के पैर में गोली लगी। इसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया। घायल बदमाश को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने मौके से एक पिस्तौल, जिंदा कारतूस, और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और हैरी बॉक्सर के इशारे पर दिल्ली-एनसीआर में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है ताकि गैंग के अन्य सदस्यों और उनकी योजनाओं का पता लगाया जा सके। इस एनकाउंटर ने एक बार फिर दिल्ली में संगठित अपराध के खिलाफ पुलिस की सख्ती को दर्शाया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena