देवास जिले के खातेगांव में जाट समाज ने की बड़ी मांग, कहा- शासन के आदेश के बावजूद…कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

By Ashish Meena
August 31, 2025

Khategaon News : खातेगांव में जाट समाज ने तेजाजी महाराज निर्वाण दिवस पर छुट्टी घोषित करने की मांग को लेकर तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। दरअसल, मध्यप्रदेश शासन ने 21 दिसंबर 2024 को जारी राजपत्र में 2025 की छुट्‌टी सूची में तेजा दशमी को ऐच्छिक अवकाश के रूप में शामिल किया है।

देवास में छुट्टी घोषित न करने का आरोप
जाट समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि शासन के आदेश के बावजूद देवास जिले में तेजा दशमी पर अवकाश घोषित नहीं किया गया। इससे तेजाजी महाराज के अनुयायियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

तेजा दशमी पर ऐच्छिक अवकाश घोषित करने की अपील
समाज ने जिला प्रशासन से शासन के आदेश का पालन करते हुए देवास जिले में तेजा दशमी पर ऐच्छिक अवकाश घोषित करने की अपील की है। साथ ही भविष्य में धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के अवसरों पर शासन के आदेशों का पालन सुनिश्चित करने की अपील की है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान डॉ. विजय जाट, पार्षद गोविंद गोरा, महेश भिचर, कचरू पटेल, रामनिवास ढाका, सुनील धायल, राजू टाडा, मोहन जाट, दीपू ओलन और कैलाश टाडा समेत अन्य समाज के लोग मौजूद थे।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena