Shipra River in Ujjain : उज्जैन में शिप्रा नदी के ब्रिज से एक कार गिर गई। बताया जा रहा है कि इसमें तीन लोग सवार थे। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम और होमगार्ड के जवान बोट से और ड्रोन से सर्चिंग कर रहे हैं।
उज्जैन में शिप्रा नदी से पुलिस यूनिफॉर्म में एक शव मिला है। इसकी पहचान उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा के रूप में हुई है। वे शनिवार रात नदी में गिरी कार में सवार तीन लोगों में शामिल थे। बाकी दो लोगों के नाम एसआई मदनलाल और कॉन्स्टेबल आरती पाल बताए गए हैं। सभी उज्जैन से नागदा जा रहे थे।
एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक, तीनों पुलिसकर्मी एक केस की जांच के लिए उज्जैन से चिंतामन के लिए निकले थे। वे गुराड़िया सांगा गांव से एक महिला के लापता होने के मामले में जांच करने जा रहे थे।करीब 12 घंटे से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम बोट से और ड्रोन से कार की सर्चिंग कर रहे हैं। रात डेढ़ बजे अंधेरा ज्यादा होने के चलते रेस्क्यू रोक दिया गया था। इसे सुबह 6 बजे दोबारा शुरू किया गया।