इंदौर के पास पीथमपुर में बड़ा हादसा, कंपनी में लीकेज हुई गैस, 3 कर्मचारियों की मौत

By Ashish Meena
September 7, 2025

Pithampur, Indore : इंदौर के पीथमपुर इलाके में रविवार को एक आइल कंपनी में काम करने वाले तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। बताया जाता है कि वह प्लांट पर काम कर रहे थे। इस दौरान रिसाव हुआ, जिसमें तीनों कर्मचारी चपेट में आ गए। उन्हें तुरंत वहां से बाहर निकालकर नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। यहां से उन्हें एमवाय भेजा गया। सभी को यहां मृत घोषित कर दिया गया।

घटना बगदून थाना इलाके की है। यहां पर सागर श्री आइल कंपनी है। रविवार रात करीब 8.30 बजे तीन कर्मचारी सुनील (35), दीपक (30) और जगदीश निवासी इंडोरमा पीथमपुर को बेहोशी हालत में लेकर आया गया था। यहां पर डॉक्टरों ने तीनों को चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया।

मामले में कंपनी में मैनेजर लोकेश गुप्ता ने बताया कि वह प्लांट पर काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक गैस लीकेज हुई। जिसमें एक मजदूर बेहोश हो गया। इसके बाद बाकी के 2 साथी उसे उठाने पहुंचे। वह भी चपेट में आ गए। मामले की सूचना पीथमपुर पुलिस को दी गई है।

बगदून टीआई राजेंद्र सोनी टीआई ने कहा कि हादसे की सूचना मिलने पर मैं घटना स्थल पर पहुंचा हूं। यहां से मजदूरों को इंदौर ले जाया गया है। इनके परिजन भी फैक्ट्री में ही है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena