इंदौर में कर्मचारी ने किया सुसाइड, आत्महत्या से पहले गर्लफ्रेंड को किया वीडियो कॉल, बोला- जिंदगी खत्म कर रहा हूं, फिर फांसी लगाई

By Ashish Meena
September 11, 2025

Indore News : इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में मंगलवार को एक निजी कंपनी के कर्मचारी ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुसाइड से पहले उसने असम में रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल किया था। गर्लफ्रेंड ने तुरंत उसके दोस्त को सूचना दी, लेकिन जब तक वह कमरे पर पहुंचा, कर्मचारी की मौत हो चुकी थी।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि पत्नी और गर्लफ्रेंड के बीच चल रहे तनाव के कारण आशीष ने आत्महत्या की। पुलिस के मुताबिक मृतक आशीष त्रिपाठी (39), पुत्र द्वारिकाप्रसाद त्रिपाठी, परदेशीपुरा में किराए के कमरे में रहता था। मंगलवार को उसने फांसी लगाकर जान दे दी। दोस्त शुभम ने बताया कि आशीष ने सुसाइड से ठीक पहले असम में रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता को वीडियो कॉल किया था। कॉल पर आशीष ने कहा कि वह अपनी जिंदगी खत्म कर रहा है। यह सुनकर श्वेता ने तत्काल शुभम को फोन किया।

शुभम जब आशीष के घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो आशीष का शव फंदे पर लटका मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

दोस्तों ने पुलिस को बताया कि आशीष और श्वेता की पहचान इंदौर की एक कॉल सेंटर कंपनी में काम के दौरान हुई थी। बाद में दोनों लिव-इन में भी रहे। इधर करीब तीन साल पहले आशीष ने माता-पिता के कहने पर शादी कर ली थी। उसकी पत्नी वर्तमान में जबलपुर में माता-पिता के साथ रहती है। पत्नी को आशीष और श्वेता के रिश्ते की जानकारी हो गई थी, जिसके बाद उसने तलाक का केस फाइल किया था। आशीष की एक बेटी भी है।

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पत्नी और प्रेमिका के बीच चल रहे विवाद के कारण आशीष ने यह कदम उठाया। पुलिस ने जबलपुर में उसके परिवार को सूचना देकर इंदौर बुलाया है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।