Khategaon News : खातेगांव कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को नई सोयाबीन की पहली खेप पहुंची। भामर सतवास के किसान अभिषेक जाट ने 1569 वैराइटी की करीब 20 क्विंटल सोयाबीन बेची। अग्रवाल ब्रदर्स ने इसे 4351 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर खरीदा।
मंडी में पहुंची नई सोयाबीन की क्वालिटी अच्छी नहीं दिख रही। दानों पर काले धब्बे दिखाई दे रहे हैं। किसानों के अनुसार मौसम की मार से इस बार अच्छी क्वालिटी की सोयाबीन कम मिलेगी।
खातेगांव क्षेत्र में इस साल अब तक लगभग 42.2 इंच बारिश दर्ज की गई है, जो पिछले साल की तुलना में थोड़ी कम है। पिछले वर्ष इसी अवधि तक क्षेत्र में लगभग 45.4 इंच बारिश हुई थी।
अगस्त के पहले 15 दिन सूखे रहे। इससे फसल को 10 से 20 प्रतिशत नुकसान हुआ। सितंबर की शुरुआत में लगातार बारिश ने खड़ी फसल को और नुकसान पहुंचाया।
आगामी दिनों में रेट बढ़ने के आसार
कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक समय पर बोवनी और सिंचाई सुविधा वाले किसानों की उपज बेहतर है। मंडी सचिव ने कहा कि अच्छी क्वालिटी की फसल आने पर भाव में तेजी आ सकती है।
व्यापारियों का कहना है कि सोयाबीन का दाम मौसम और अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करता है। अगर आगे अच्छी क्वालिटी की उपज कम रही, तो बाजार में ऊंचे दाम मिल सकते हैं।