खातेगांव में बारिश और पीला मोजेक से सोयाबीन की फसल खराब, किसानों ने किया प्रदर्शन, सर्वे कराकर जल्द मुआवजा देने की उठाई मांग
By Ashish Meena
September 16, 2025
Khategaon News : देवास जिले के खातेगांव (Khategaon) में लगातार बारिश और पीला मोज़ेक जैसी बीमारियों के कारण सोयाबीन की फसल खराब होने से नाराज किसानों ने सोमवार को हरणगांव (Harangaon) तहसील कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आए किसानों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें तत्काल मुआवजे और फसल बीमा की मांग की गई है।
कांग्रेस नेता रोहित बंडावाला ने बताया कि क्षेत्र के कई गांवों में किसानों को भारी नुकसान हुआ है। मौसम की मार और बीमारियों के प्रकोप से फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ गांवों में स्थिति इतनी खराब है कि किसानों को कोई उपज मिलने की उम्मीद नहीं है।
सर्वे कराकर जल्द मुआवजा देने की मांग
किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित गांवों की पंचायतों से तुरंत सर्वे करवाकर रिपोर्ट तैयार की जाए, ताकि किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा और फसल बीमा राशि दी जा सके। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो वे आंदोलन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
