देवास: भाजपा विधायक के बेटे की दादागिरी, नेताओं के होर्डिंग्स हटाने पर भड़के, कहा- ये शहर हमारा है, निगम का भवन भी हमने बनवाया, तोड़ना न पड़ जाए
By Ashish Meena
September 20, 2025
देवास से भाजपा विधायक गायत्री राजे पवार के होर्डिंग-पोस्टर हटाने पर गुरुवार रात देवास में जमकर बवाल हुआ। विधायक पवार के पुत्र विक्रमसिंह समर्थकों के साथ सड़क पर उतर आए और चक्काजाम कर दिया। मामला इतना बढ़ा कि भीड़ नगर निगम परिसर तक पहुंच गई और नारेबाजी-धरना शुरू कर दिया।
दरअसल, सुबह से ही नगर निगम का अमला खंभों और चौराहों से विधायक पवार, निगम अध्यक्ष रवि जैन और अन्य नेताओं के पोस्टर उतार रहा था। इसका विरोध करते हुए भाजपा नेता दिन में कमिश्नर दलीप कुमार से भी मिले थे। शाम को मामला तूल पकड़ गया और रात 9 बजे विक्रमसिंह सयाजी द्वार से उज्जैन चौराहे तक पहुंचे, जहां सड़क पर जाम लगा दिया।
इसके बाद सैकड़ों समर्थकों संग निगम दफ्तर पहुंचे। यहां विक्रमसिंह ने सीएसपी सुमित अग्रवाल से गुस्से में कहा- “ये शहर हमारा है, निगम भवन भी हमने बनवाया है, ऐसा न हो कि इसे तोड़ना पड़े।’ हंगामे के बीच महापौर गीता अग्रवाल के पति व प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल भी पहुंच गए और धरने में शामिल हुए।
कुछ देर बाद अंदर बातचीत हुई और समर्थकों को दो पोस्टर लौटाए गए। रात 10:35 बजे हंगामा खत्म हुआ और भीड़ माता रानी के जयकारे लगाते हुए लौट गई।
पहले सभापति कोतवाली पुलिस को धमका चुके
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि पुलिस नेताओं के हंगामें के आगे मूकदर्शक बनी हो। कुछ महीने पहले नगर निगम सभापति ने समर्थकों के साथ कोतवाली पुलिस थाने में घुसकर धमकाया था। पुलिस ने इसे शासकीय कार्य में बाधा नहीं माना था। वहीं देवास की टेकरी पर रात में पट खुलवाने को लेकर इंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला ने हंगामा किया था। हालांकि उस वक्त केस दर्ज कर लिया गया था।
