इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर लगा 5 KM लंबा जाम, गुराड़िया से संदलपुर के बीच फंसे हजारों वाहन

By Ashish Meena
September 21, 2025

Indore-Betul National Highway : इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर रविवार को यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गुराड़िया से संदलपुर के बीच करीब 5 किलोमीटर लंबा भीषण जाम लग गया, जिससे लगभग दो घंटे तक (सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक) वाहन रेंगते रहे। इस दौरान धूप और उमस के कारण यात्री बेहाल हो गए।

आमतौर पर भी इस मार्ग पर भारी वाहनों का दबाव रहता है, लेकिन रविवार को भूतड़ी अमावस्या के कारण नेमावर और अन्य घाटों पर स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के कारण ट्रैफिक और भी बढ़ गया।

जाम का मुख्य कारण गुराड़िया के पास चल रहा निर्माण कार्य था, जहां ट्रैफिक केवल एक लेन से गुजर रहा था। वाहन चालकों की जल्दबाजी ने स्थिति को और बिगाड़ दिया। दोनों तरफ से आगे निकलने की होड़ में गाड़ियां फंसती चली गईं, जिससे देखते ही देखते 5 किलोमीटर लंबी कतार लग गई।

इस जाम में बस, ट्रक और छोटे वाहनों के साथ-साथ दोपहिया वाहन भी फंस गए। नेमावर, हरदा और नसरूल्लागंज की ओर जाने वाले यात्री घंटों तक फंसे रहे और प्रशासनिक व्यवस्था पर नाराजगी जताते दिखे।

जानकारी मिलने पर खातेगांव टीआई विक्रांत झंझोट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने अलग-अलग स्थानों से वाहनों को व्यवस्थित किया और धीरे-धीरे ट्रैफिक को सामान्य कराया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena