बीजेपी गठबंधन में खटपट, एक ‘चिंगारी’ से आपस में भिड़ने लगे NDA नेता, राजनीति की हवा में आ गया भूचाल
By Ashish Meena
September 23, 2025
Bihar Chunav : बिहार में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सियासी सरगर्मी उतनी ही तेज हो रही है. विपक्षी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही हैं. हाल ही में जन सुराज पार्टी के कर्ताधर्ता प्रशांत किशोर ने NDA गठबंधन के कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसमें बीजेपी नेता दिलीप जायसवाल, JDU नेता भगवान सिंह और नीरज कुमार शामिल हैं. प्रशांत किशोर द्वारा लगाए गए इन आरोपों ने बिहार की राजनीति की हवा में भूचाल ला दिया है.
प्रशांत किशोर द्वारा लगाए गए इन आरोपों के बाद NDA गठबंधन के नेता आपस में ही एक दूसरे पर बयानबाजी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. हाल ही में किशोर ने जेडीयू नेता अशोक चौधरी पर 200 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था, जिसको लेकर जेडीयू प्रवक्ता ने मंत्री से इसको लेकर स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं बीजेपी नेता आर के सिंह का कहना है कि आरोपों का स्पष्टीकरण न देने से सरकार और पार्टी की विश्वसनीयता पर सवाल उठते हैं.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर ने दिलीप जायसवाल और सम्राट चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने जायसवाल पर एक हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने एक मेडिकल कॉलेज पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. सिंह ने कहा कि जायसवाल को इसका जवाब देना चाहिए या फिर बता दें कि उनके पास कोई जवाब नहीं है और अगर उनके पास कोई जवाब है, तो उन्हें प्रशांत किशोर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करना चाहिए.
पूर्व केंद्रीय मंत्री कहते हैं कि प्रशांत किशोर ने सम्राट पर भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर बार-बार कहते हैं कि सम्राट चौधरी सातवीं फेल हैं. चौधरी को अपनी मैट्रिक और ग्रेजुएशन की डिग्री दिखानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे सरकार और पार्टी की विश्वसनीयता पर सवाल उठते हैं.
बीजेपी नेता आर के सिंह कहते हैं कि जदयू नेता भगवान सिंह कुशवाहा ने 8-9 हत्याएं की हैं. वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो पहले आरजेडी से हमारे खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं और इस समय वह जेडीयू में हैं और पार्टी ने उन्हें एमएलसी बनाया है और इस बार भी पार्टी उन्हें टिकट देने वाली है. इसके आगे उन्होंने कहा कि इसी तरह, हमने सुना है कि राधा चरण शाह, जो एक जाने-माने ड्रग माफिया हैं, उन्हें भी टिकट मिलने वाला है. सिंह ने कहा कि हमने संजय झा से कहा कि अगर पार्टी उन्हें टिकट देगी, तो वह उसका विरोध करेंगे.
जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने केवल 2 सालों में 200 करोड़ रुपये अपने हाथ में कर लिए हैं. यह संपत्ति उन्होंने अपने परिवार और रिश्तेदारों के नाम खरीदी है. किशोर ने कहा कि केवल पटना में ही उन्होंने 38 करोड़ की संपत्ति बना ली है. किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार का दाहिना हाथ कहे जाने वाले अशोक चौधरी ने बिहार में भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
प्रशांत किशोर ने हाल ही में दिलीप जायसवाल को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि जायसवाल राज्य अध्यक्ष के साथ-साथ भूमि और शराब माफिया भी हैं. किशोर ने कहा कि उन्होंने न जाने कितने लोगों की जमीनों पर जबरदस्ती कब्जा किया है, इतना ही नहीं, उन्होंने किशनगंज के एक मेडिकल कॉलेज पर भी कब्जा किया है. उन्होंने कहा कि NDA सरकार बिहार को माफिया मुक्त करना चाहती है, लेकिन ज्यादातर माफिया तो इन्हीं की ही पार्टी में हैं.
