Mohan Cabinet: मोहन कैबिनेट ने कई बड़े फैसले लिए हैं, मंगलवार की मीटिंग में महिला स्वास्थ्य, ई-गवर्नेंस और औद्योगिक विकास पर सरकार का फोकस दिखा है. जहां सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश में अब तीन सेक्टर में हेलिकाप्टर सेवा पीपीपी मोड पर शुरू करने का फैसला किया है, जिसके तहत मोहन सरकार 36 से ज्यादा शहरों में यह सुविधा देगी. वहीं मध्य प्रदेश में दो नए थर्मल पावर प्लांट लगाने का फैसला भी हो गया है, जहां 1320 मेगावाट के दो थर्मल पावर प्लांट मध्य प्रदेश के अनूपपुर और बैतूल जिले में लगेंगे, यह एमपी के लिए बड़ा फैसला माना जा रहा है. सरकार ने सुमन सखी चैट बॉक्स भी लॉन्च कर दिया है.
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने ऊर्जा क्षेत्र में फिर बड़ा निवेश करने का फैसला किया है, जिसके तहत सतपुड़ा ताप विद्युत परियोजना में सारणी में 660 मेगावाट क्षमता के नए थर्मल प्लांट के लिए राज्य सरकार ने वित्तीय सहायता दी है, इसके अलावा 11476 करोड़ रुपये की लागत से दूसरा थर्मल प्लांट भी विकसित किया जा रहा है, जो चचाई में लगेगा, इसमें 15 प्रतिशत लोन के साथ 660 मेगावाट की यूनिट स्थापित की जाएगी, बता दें कि इसके लिए पहले भी प्रयास हो चुके हैं, लेकिन सरकार ने अब इसकी लागत बढ़ा दी है. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि पहले इस प्लांट की लागत 435 करोड़ रुपए थी जबकि अब इसकी लागत 11678 करोड़ रुपए हो गई है. साल 2030 तक इसे कमीशन करने के लिए कहा गया है. इस बार इसे समय सीमा में पूरा करने के लिए कहा गया है.
वहीं पर्यटन के क्षेत्र में भी मोहन कैबिनेट ने बड़ा फैसला किया है, सरकार तीन सेक्टर में पर्यटकों को हेलिकाप्टर सेवाएं देगी, यह हेलिकाप्टर पीपीपी मोड पर चलाए जाएंगे. पहले सेक्टर में जिन पर्यटन क्षेत्रों को शामिल किया गया है, उनमें ओंकारेश्वर, उज्जैन, मांडू, इंदौर, हनुवंतिया, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी, अलीराजपुर, महेश्वर, गांधी सागर, मंदसौर, नीमच, रतलाम, झाबुआ, नलखेड़ा, भोपाल और जबलपुर को शामिल किया गया है. वहीं दूसरे सेक्टर में पचमढ़ी, मढ़ई, तामिया, गुना, राजगढ़, सागर, नर्मदापुरम, दतिया, दमोह, ग्वालियर, शिवपुरी, टीकमगढ़, सांची और ओरछा को शामिल किया गया है. इसके अलावा तीसरे सेक्टर में परसुली, सतना, मैहर, कटनी, सीधी, पेंच, डिंडोरी, जबलपुर, बांधवगढ़, कान्हा, चित्रकूट सरसी को शामिल किया गया है.
मोहन कैबिनेट ने ये फैसले भी लिए
सुमन सखी चैट बॉक्स लॉन्च किया गया, जिसमें स्वास्थ्य की जागरूकता के लिए स्वास्थ्य की जानकारी ले सकेंगे. धार जिले में मातृत्व योजना के लिए 420 करोड़ का स्थानांतरण किया जा रहा. 13 मेडिकल हॉस्पिटल में 354 पदों पर सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए भर्ती होगी. एक पेड़ मां के नाम की तर्ज पर ग्राम पंचायतों में एक बगिया मां के नाम से योजना चलाई जाएगी. नई जनरेशन को जीएसटी रिफार्म का फायदा बताया जाएगा.