मध्यप्रदेश में गोमांस GST फ्री, गजट नोटिफिकेशन जारी, कांग्रेस ने किया 2 दिवसीय आंदोलन का ऐलान, कहा- हम गाय नहीं कटने देंगे

By Ashish Meena
September 24, 2025

केन्द्र सरकार ने जीएसटी की दरों में कटौती की है। 22 सितंबर से जीएसटी की घटी हुई दरें लागू हो गई हैं। मप्र के वाणिज्यिक कर विभाग ने 18 सितंबर को जीएसटी की दरें घटाने के एक गजट नोटिफिकेशन में गो वंशीय पशुओं के मांस को GST मुक्त किए जाने पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने आपत्ति जताई है।

भोपाल में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मप्र सरकार ने गोमांस पर जीरो प्रतिशत जीएसटी कर दी है। इसका क्या मैसेज है। गोभक्त मुख्यमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकला।

पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस फैसले का विरोध करेगी। हम किसी भी कीमत पर गाय नहीं कटने देंगे और गोमांस का निर्यात नहीं होने देंगे। 26 और 27 सितंबर को कांग्रेस पार्टी पूरे मप्र में इसके विरोध में आंदोलन करेगी।

कांग्रेस का हाथ, गो तस्करों के साथ: रामेश्वर शर्मा
इधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा-मैंने जीएसटी की लिस्ट कई बार पढ़ी मुझे तो ऐसा कुछ नहीं समझ में आया। जीतू पटवारी किस आधार पर ये कह रहे हैं मैं नहीं जानता। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का हाथ गो तस्करों के साथ है।

मध्यप्रदेश में गाय काटने वालों की जगह जेल में है चाहो तो मिल आओ। विधायक शर्मा ने कहा कि जीतू पटवारी जी आपकी जानकारी स्पष्ट कर दूं भाजपा की सरकार ने वर्ष 2004 में ही गोकसी रोकने के लिए कानून बना चुकी है। केरल की धरती पर चौराहे पर गाय काटने वाली कांग्रेसी कार्यकर्ता गो कसी पर ज्ञान न दे तो बेहतर है। कांग्रेस सरकार जिसमें जीतू पटवारी जी आप मंत्री थे। वह सरकार गो तस्करों के पक्ष में कानून ला रही थी। कमलनाथ सरकार गौ पालकों को जेल में डालना चाहती थी।

सीएम खुद को गो भक्त कहते हैं
पटवारी ने कहा- अभी मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले कहा कि हम गो भक्त हैं और कांग्रेसी दूसरे जानवर पालते हैं। कांग्रेस का विचार वो है जो हिन्दू धर्म का विचार है। जियो और जीने दो का जो जैन धर्म का विचार है।

प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो। जब विश्व के कल्याण की हम बात करते हैं तो उसमें इंसानों, जीव जंतुओं प्रकृति की रक्षा की बात होती है। बीजेपी और मोहन यादव इससे अलग सोच रखते हैं।

वोट लेने के लिए गाय की पूजा करते हैं
पटवारी ने कहा- वे(मुख्यमंत्री) गाय की पूजा क्यों करना चाहते हैं इसलिए क्योंकि गाय के नाम पर वोट लेना है। बीजेपी गाय का कत्ल कराती है। मैं आरोप लगा रहा हूं कि दुनिया में सबसे ज्यादा गोमांस का एक्सपोर्ट कहीं से हो रहा है तो वो भारत से हो रहा है।

नरेन्द्र मोदी के राज में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इतना गोमांस कहां से आ रहा है? अगर भारत की गोमाता का गोमांस जा रहा है तो देश और प्रदेश के कई राज्यों में बीजेपी की तो सरकार है।

गोमांस एक्सपोर्ट बढ़ाने जीएसटी जीरो किया
जीतू पटवारी ने कहा- मैं इन गो भक्त ठेकेदारों से पूछना चाहता हूं इसका क्या मतलब है। अब इसको और बढ़ावा कैसे मिले इसके लिए जीएसटी का रिवीजन कर दिया और गोमांस पर जीरो परसेंट जीएसटी कर दी। मुख्यमंत्री कहते हैं गाय की सेवा करूंगा। सीएम आवास में गाय हैं। गाय माता जैसा मेरा मुख्यमंत्री थोड़ी अपनी समझ बढ़ाइए।

एक मुख्यमंत्री को कब क्या करना चाहिए व्यक्तित्व में परिपक्वता लाइए। मुझे गाली देने से या मेरे पर आरोप लगाने से पहले आपको मुख्यमंत्री का धर्म तो निभाना पडे़गा। गोमांस पर जीरो प्रतिशत जीएसटी का क्या मैसेज है। इसका ये मैसेज है कि गाय का मांस और ज्यादा दुनिया भर में एक्सपोर्ट करो।

सड़क से गाय को घेरकर कलेक्टर ऑफिस ले जाएंगे
कांग्रेस पार्टी एक आंदोलन चलाएगी। जिसमें सभी गोशालाओं की हम विजिट करेंगे। सड़क पर जो गो माताएं हैं उन्हें घेरकर हम कलेक्टर ऑफिस ले जाएंगे। मोहन यादव को आगाह कर रहा हूं अगर आपने गोमांस पर पर जीरो GST किया तो इसका हम विरोध करते हैं। आठ साल से जो GST वसूली गई वो वापस की जाए।

इस मामले को लेकर 26 और 27 तारीख को कांग्रेस पार्टी प्रदेश भर में आंदोलन करेगी। कांग्रेस पार्टी गाय को नहीं कटने देंगे गाय माता की रक्षा करेंगे और नकली गोभक्तों का चेहरा बेनकाब करेंगे। 26 तारीख को हमने सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं। कि जिला स्तर पर बाजारों में जीएसटी पर जो लूट की गई उसे बेनकाब करो। 27 तारीख को छोटे कस्बों नगर परिषद से लेकर नगर पालिका स्तर पर कांग्रेस पार्टी जीएसटी की आठ सालों में हुई लूट के बारे में जनता को बताएगी।

मप्र में माफियाओं की सरकार
पटवारी ने कहा- मप्र में अब जन-जन की जुबान पर ये बात आ गई है कि मध्यप्रदेश की सरकार माफियाओं की सरकार है। वल्लभ भवन की 5वीं मंजिल पर माफियाओं का कब्जा हो गया है। एमपी में कोई एक विभाग या कोई सरकारी कार्यालय ऐसा नहीं है जहां बिना रिश्वत के काम होता हो। कोई एक मंत्री ऐसा नहीं जो ईमानदार हो उसका मैं नागरिक अभिनंदन करूंगा। एक व्यक्ति करप्ट होता है एक विचार करप्ट होता है। बीजेपी का विचार भ्रष्टाचारी है।

राहुल गांधी ने कहा था जीएसटी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देगी
पीसीसी चीफ ने कहा- नरेन्द्र मोदी जी ने जब जीएसटी लगाई तो राहुल गांधी ने कहा कि ये देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर देगा। 9 साल पहले नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्रियों ने GST के पक्ष में गीत गाये। किसी ने सवाल नहीं पूछे।

8 साल तक राहुल गांधी कहते रहे कि इससे गरीब लोगों का मरण हो जाएगा। छोटे लघु उद्योग जीएसटी से समाप्त हो जाएंगे। इससे अर्थव्यवस्था चौपट हो जाएगी वैसा हो गया। राहुल जी कहते रहे ये केवल कुछ उद्योगपति के घर भरने और उनकी संपत्ति बढ़ाने के लिए नोटबंदी और जीएसटी की योजना बनी थी। अब मोदी जी ने राहुल गांधी की बात मानी। तो इस बीच में 8 साल तक जो लूट हुई उसका अपराधी कौन है?

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।