किसानों के लिए खुशखबरी, सोयाबीन MSP से कम बिका तो सरकार देगी ऊपर की राशि, कराना होगा पंजीयन, CM ने किया ऐलान, लाड़ली बहनों के लिए भी की बड़ी घोषणा
By Ashish Meena
September 26, 2025
Bhavantar Yojana : मध्यप्रदेश में किसानों के लिए एक बार फिर ‘भावांतर योजना’ लागू होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोयाबीन की फसल के लिए इस योजना का ऐलान किया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत पर सोयाबीन बिकता है तो हमारी सरकार इस योजना के तहत किसानों के घाटे की भरपाई करेगी। सीएम सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने सोयाबीन का समर्थन मूल्य 5328 रुपए भाव तय कर दिया है। जो हमारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) है, पूरे प्रदेश के अंदर हमारी सरकार के माध्यम से किसानों को ये रेट दिलाया जाएगा।
सीएम ने कहा कि किसी भी किसान को घाटा नहीं होने देंगे। एमएसपी के आधार पर हमारी सरकार ने तय किया है कि हमारे किसानों को भावांतर योजना के माध्यम से उनके खातों में, अगर उनकी सोयाबीन 5000 रुपए में बिकती है तो 300 रुपए से ऊपर बोनस देंगे। एक रुपए का घाटा किसान को नहीं होने देंगे। कहीं पर भी एमएसपी से कम पर फसल बिकती है तो जो फसल में घाटा होगा मध्यप्रदेश सरकार वो देने को तैयार है।
योजना के लिए किसानों को कराना होगा पंजीयन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि किसान पहले की तरह मंडियों में सोयाबीन बेचेंगे। अगर एमएसपी से कम कीमत पर सोयाबीन बिकता है तो किसानों के घाटे की भरपाई भावांतर योजना के तहत सरकार करेगी। फसल के बेचने के दाम और न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP के अंतर की राशि सीधे सरकार देगी। उन्होंने कहा कि भावांतर योजना में किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जा रही है।
फसल नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा भी देंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में जहां भी सोयाबीन की फसल अतिवृष्टि या किसी रोग के कारण खराब हुई है, ऐसे सभी क्षेत्रों में सोयाबीन की फसल क्षति का सर्वे कराया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि सर्वे के बाद किसानों को सोयाबीन की फसल के नुकसान का समुचित मुआवजा दिया जा रहा है। किसानों को भावांतर भुगतान योजना से उनके खाते में बोनस का पैसा दिया जाएगा।
लाड़ली बहनों को भाईदूज से 1500 रुपए किस्त देंगे
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेसी कुछ भी कहें लेकिन इसी दीपावली के बाद भाई दूज से लाड़ली बहनों को 1500 रुपए मिलना शुरू होंगे। सीएम ने कहा कि ये कांग्रेसी रोते रहे, हमारे पास इतना पैसा है कि हम बहनों को देते रहेंगे। बड़ी बेशर्मी बोलते हैं कि लाड़ली बहनों को पैसे मत दो दारू पीती हैं। शर्म आना चाहिए। उनको माफी मांगना चाहिए।
कांग्रेस ने गोमाता को लेकर कोई योजना नहीं बनाई
सीएम ने कहा कि आज सिंगल विंडो का शुभारंभ किया है। इस समय जिस तरह घर-घर नल से जल पहुंच रहा है। ठीक इसी तरह आने वाले समय में घर-घर लाइन के जरिए गैस पहुंचेगी। सिंगल विंडो से सभी प्रकार की अनुमति और एनओसी मिलेंगी।
कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेसी गोमांस और गोवंश को लेकर बात करते हैं। लेकिन हमारी सरकार 2004 के बाद मप्र में गोवंश को लेकर कानून लेकर आई। गोमांस और गोवध की तो छोड़ो, गोमाता को कोई परेशान नहीं कर सकता है। यदि परेशान करेगा तो उसकी जगह जेल में होगी।
