देवास जिले में बड़ी वारदात, पति ने की पत्नी की हत्या, खाना बनाने की बात पर हुआ था विवाद

By Ashish Meena
October 9, 2025

Dewas Crime News : मध्य प्रदेश के देवास में घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की तीर मारकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

हाटपिपल्या थाना क्षेत्र के नानूखेड़ा गांव का पूरा मामला है। बताया जा रहा है कि राजेंद्र का खाना बनाने की बात पर पत्नी मानू बाई से विवाद हुआ था। जिसके बाद आक्रोशित होकर उसने पेट में तीर मारकर पत्नी की हत्या कर दी।

पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हाटपिपल्या पहुंचाया। गुरुवार को इसकी रिपोर्ट आएगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ASP जयवीर भदौरिया ने बताया कि आरोपी को राउंडअप कर लिया गया है। एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena