मध्यप्रदेश में मजबूत होगी कांग्रेस! जिला अध्यक्षों की क्लास लेंगे राहुल गांधी, आएंगे पचमढ़ी, वन-टू-वन करेंगे चर्चा

By Ashish Meena
अक्टूबर 19, 2025

MP News : मध्यप्रदेश कांग्रेस जिलाध्यक्षों की बैठक लेने के लिए अगले महीने यानी नवंबर में लोकासभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पचमढ़ी आएंगे। जहां 2 नवंबर से लेकर 11 नवंबर तक 71 जिलाध्यक्षों का ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया जाएगा। इस कैंप के लिए जिलाध्यक्षों को पार्टी ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

राहुल गांधी समेत कई नेता आएंगे पचमढ़ी
नवंबर में आयोजित ट्रेनिंग कैंप में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, जयराम रमेश, सुप्रिया श्रीनेत, पवन खेड़ा, कांग्रेस ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के प्रमुख सचिन राव, शशिकांत सेंथिल, प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कई अन्य नेता शामिल होंगे। हालांकि, अभी यह नहीं तय हुआ है कि राहुल गांधी कितने दिनों के लिए पचमढ़ी आएंगे। बिहार चुनाव को देखते हुए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

वन टू वन चर्चा करेंगे राहुल
ट्रेनिंग सेशन के दौरान राहुल गांधी जिला अध्यक्षों को न केवल संबोधित करेंगे, बल्कि, जिला अध्यक्षों से वन टू वन चर्चा भी करेंगे। जिला अध्यक्षों से उनके जिले की सामाजिक, राजनीतिक परिस्थितियों, चुनौतियों और भविष्य की रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं।

पीए, गनमैन समेत अन्य सहयोगियों की एंट्री बैन
ट्रेनिंग कैंप में जिलाध्यक्षों को पीसीसी की तरफ से भेजे गए पत्र में लिखा है आपको समय से पहले इसलिए सूचित किया जा रहा है कि आप हर दृष्टि से तैयारी कर लें। 2 नवंबर को सुबह 10 बजे तक हर हाल में प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। जिलाध्यक्षों के गनमैन, ड्राइवर, पीए को एंट्री नहीं दी जाएगी।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।