दीपावली की रात इंदौर में युवक की हत्या, बदमाशों ने चाकू गोदकर उतारा मौत के घाट

By Ashish Meena
अक्टूबर 21, 2025

Indore News : मध्यप्रदेश में बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं है। सरकार का बुलडोजर चलने के बाद आपराधिक गतिविधियों में कमी नहीं आ पा रही है। ताजा मामला प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का है जहां, दीपावली की रात एक युवक को बदमाशों ने चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

दरअसल मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र के पवनपुरी कॉलोनी का है जहां युवक की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राजा सोनकर के रूप में हुई है। सीसीटीवी फुटेज में कुछ बदमाश युवक पर चाकू से हमला करते नजर आ रहे है।

मौका-ए-वारदात मौजूद मृतक के मित्र ने बताया कि मारने वालों में वसीम नामक युवक मुख्य आरोपी है। वे ही अपने दोस्तों के साथ राजा सोनकर को मारने आये थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।