MP Weather Update: पूर्वी-मध्य अरब सागर के ऊपर बने डिप्रेशन (अवदाब) की वजह से मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है. शनिवार को बैतूल और सागर में भारी बारिश हुई, जबकि भोपाल, उज्जैन, धार और दमोह समेत कई जिलों में भी बारिश हुई.
मौसम विभाग ने रविवार को भोपाल, इंदौर और जबलपुर संभाग समेत 26 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले दो दिन, 27 और 28 अक्टूबर तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. इसके बाद नवंबर के पहले हफ्ते से कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.
पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर एक डिप्रेशन (अवदाब) सक्रिय होने के कारण प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. जिसका असर अगले 2 दिन तक देखने को मिलेगा.
शनिवार को यहां हुई बारिश
शनिवार को बैतूल और सागर में लगभग पौन इंच पानी गिरा. इसके अलावा, भोपाल, उज्जैन, धार, शाजापुर, पांढुर्णा, सागर और दमोह जैसे कई अन्य जिलों में भी बारिश दर्ज की गई.
राजधानी में धुंध
राजधानी भोपाल में शनिवार सुबह से ही बादल छाए रहे और धुंध के कारण विजिबिलिटी कम हो गई. कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई. सागर में तेज पानी गिरा, शाजापुर के अकोदिया में गरज-चमक के साथ और पांढुर्णा में करीब एक घंटे तक बारिश हुई. इस बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई है.
बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार (आज) के लिए भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के जिलों समेत कुल 26 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
आज इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने रविवार को झाबुआ, अलीराजपुर, धार, खरगोन, खंडवा, सीहोर, हरदा, रायसेन, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जैसे जिलों में बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार 27 और 28 अक्टूबर को भी भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है. दिनभर बादल छाए रहने से मौसम सुहावना बना रहेगा. और इसके बाद फिर तेज ठंड पड़ने के आसार हैं.