Indore Budhni Railway Line : इंदौर बुधनी रेल लाइन के लिए अधिग्रहित की जा रही जमीन का बराबर मुआवजा न दिए जाने के कारण देवास जिले के कलवार में आंदोलन कर रहे किसानों के बीच कल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पहुंचे। पटवारी ने किसानों के आंदोलन का समर्थन किया और घोषणा की कि अब किसानों के समर्थन में कांग्रेस बुधनी से इंदौर तक पदयात्रा करेगी।
पटवारी ने कलवार में अनशन पर बैठे किसानों से मुलाकात की और उन्होंने भरोसा दिलाया पूरी कांग्रेस पार्टी आपके साथ है। किसान नेता हंसराज मंडलोई ने बताया कि पटवारी कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ कलवार गांव में इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन के प्रभावित किसानों से मिले। अनशन कर रहे किसान रवि मीणा, संतोष छानवाल, मुंशी खां पठान का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आपका संघर्ष महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे स्वतंत्रता सेनानियों की तरह है।
कल कांग्रेस नेताओं का डबल चौकी से लगाकर राघौगढ़, इकलेरा, बमोरी, चापड़ा, कमलापुर, कालापाठा से मलजीपुरा तक किसानों ने स्वागत किया। पटवारी ने कहा पूरी कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है। प्रभावित किसानों को याद दिलाया कि कांग्रेस पार्टी ने ही भूमि अधिग्रहण कानून पास करवाया था, जिसे आपके ही सांसद जो उस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, उन्होंने उस कानून को प्रदेश में बदल दिया, जहां आपको चार गुना मुआवजा मिलना था, यहां आधा हो गया। कांग्रेस पार्टी आपका मामला लोकसभा एवं विधानसभा में उठाएगी।
इस मौके पर मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि मेरा क्षेत्र बुधनी भी रेलवे पीडि़त है और हम सब मिलकर बुधनी से इंदौर तक किसान न्याय यात्रा निकालेंगे। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी देवास अध्यक्ष मनीष चौधरी, पूर्व अध्यक्ष अशोक पटेल, तंवर सिंह चौहान, विश्वजीत चौहान, राजवीर सिंह, देवास जनपद अध्यक्ष मुकेश पटेल, खातेगांव विधानसभा के पूर्व विधायक कैलाश कुंडल, अभिषेक पंचोली, विजय सिंह दरबार बलवंत सिंह सरदार व किसान नेता उपस्थित थे।