भोपाल में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंदा, चौराहे पर तीन वाहनों को मारी टक्कर

By Ashish Meena
November 10, 2025

Bhopal News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंद दिया। चौराहे पर तीन वाहनों को टक्कर मार दी। इतना ही नहीं एक बाइक को घसीटते हुए वहां से भाग निकला। हालांकि पुलिस ने पीछा करते हुए कार चालक को पकड़ लिया। जिस कार से टक्कर मारी, वह सरकारी विभाग में अटैच है।

यह पूरा मामला बागसेवनिया थाना क्षेत्र का है। होशंगाबांद रोड पर रविवार रात एक तेज रफ्तार कार ने जमकर तांडव मचाया। दानिश चौराहे पर तीन वाहन को टक्कर मार दी। जिससे तीन लोग घायल हो गए। जब लोग उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, तो वह बाइक को घसीटता हुआ फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने पीछा कर उसे मिसरोद से पकड़ लिया।

पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। आरोपी वाहन चालक का नाम निखिल पालीवाल, जो कि रायसेन जिले का रहने वाला है। जांच में सामने आया है कि वह शराब के नशे में था और अपने किसी दोस्त की कार लेकर राजधानी भोपाल आया था। बताया जा रहा है कि यह कार एक सरकारी विभाग में अटैच कॉमर्शियल वाहन है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाने और नशे में ड्राइविंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena