ऑपरेशन सिंदूर में शामिल रहे फौजी को डर, कहीं उसका भी अंजाम इंदौर के राजा रघुवंशी जैसा ना हो! पत्नी का जीजा से नाजायज संबंध, बहन ने भी जहर खाकर दे दी जान!

By Ashish Meena
November 20, 2025

MP News : महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाए कानून का दुरुपयोग कुछ महिलाएं लगातार कर रही हैं, जो आए दिन सुर्खियों में बना रहता है। अब इसका शिकार देश के लिए लड़ने वाला एक फौजी भी हो गया। ऑपरेशन सिंदूर में शामिल रहकर जिस फौजी ने पाकिस्तान को मजा चखाया आज वही फौजी अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आ चुका है।

उसने पुलिस में आवेदन देते हुए आशंका जताई कि कहीं मेरा भी अंजाम इंदौर के राजा रघुवंशी जैसा ना हो जाए, क्योंकि उसकी पत्नी का उसके जीजा से नाजायज संबंध है। मामला ग्वालियर से सामने आया। खबर है कि ग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके में रहने वाले देवेन्द्र सिंह राजावत भारतीय सेना में हैं और ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा भी रहे।

देवेन्द्र ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 25 अप्रैल 2025 को औरैया जिले में निवासरत वंदना चौहान से हुई थी। वंदना सरकारी अस्पताल में नर्स है और उसने जमीन-जायदाद देख प्रॉपर्टी हड़पने की नीयत से शादी कर ली। शादी की पहली रात के पूर्व ही वंदना ने फौजी देवेन्द्र से प्रॉपर्टी की जानकारी ले ली और जब उसे पता चला कि सारी सम्पत्ति उसकी देवेन्द्र की माँ के नाम पर है तो वह उससे झगड़ा करके चली गई।

इसके दो दिन बाद देवेन्द्र को खबर लगी कि वंदना का उसके ही जीजा कमल किशोर से नाजायाज संबंध है। देवेन्द्र और वंदना की शादी के चार दिन बाद ही जीजा कमल किशोर की पत्नी यानी वंदना की बड़ी बहन ने 29 अप्रैल को जहर खा लिया और उसकी मौत भी हो गई। इसके बाद से वंदना उसके जीजा के यहां जाने की जिद करने लगी तो सच्चाई जान देवेन्द्र उसे रोक दिया।

इस पर वंदना ने अपने भाई उपेंद्र सिंह, उसके पिता व अन्य से देवेन्द्र को पिटवाया भी। बाद में जब पंचायत हुई और देवेन्द्र ने सभी को हकीकत बताई तो वंदना के पिता और भाई ने देवेन्द्र से माफी भी मांगी और सब जानते हुए भी वह वंदना को ले आया। इसके बाद 9 मई को देवेन्द्र को ऑपरेशन सिंदूर की खबर लगती है और वह देश के लिए अपना फर्ज निभाने चला जाता है।

बाद में जब वह 17 मई को घर लौटकर आता है तो देवेन्द्र को उसकी माँ बताती है कि बहू तो जेवर लेकर चली गई और इसके बाद वंदना का जीजा लगातार फौजी को धमकाता रहा। अब वंदना देवेन्द्र को झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए 50 लाख रुपए की मांग कर रही है। वंदना के जीजा द्वारा लगातार मिल रही धमकियों से मिल रही धमकियों से फौजी को डर है कि कहीं उसका भी हश्र इंदौर के राजा रघुवंशी जैसा ना हो। फिलहाल ग्वालियर पुलिस ने देवेन्द्र को भरोसा दिलाया कि इस प्रकरण में उचित कार्रवाई की जाएगी।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena