मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, गेहूं खरीदी को लेकर CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

By Ashish Meena
November 24, 2025

MP News : मध्यप्रदेश में लंबे समय से चले आ रहे गेहूं खरीदी दर के सस्पेंस का अंत हो गया। सागर जिले के बंडा में आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इस बार प्रदेश में गेहूं की खरीदी 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होगी।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2585 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है, जो पिछले साल के 2425 रुपये से 160 रुपये अधिक है। इसके ऊपर राज्य सरकार किसानों को 15 रुपये प्रति क्विंटल की प्रोत्साहन राशि देगी। इस तरह कुल खरीदी दर 2600 रुपये प्रति क्विंटल हो जाएगी।

पिछले साल (2024-25) में केंद्र की MSP 2275 रुपये थी, लेकिन मध्यप्रदेश सरकार ने 175 रुपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देकर कुल खरीदी दर 2450 रुपये की थी। इस बार प्रोत्साहन राशि को घटाकर 15 रुपये किया गया है, क्योंकि केंद्र ने ही MSP में अच्छी बढ़ोतरी की है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “किसानों की समृद्धि ही मध्यप्रदेश की समृद्धि है। हम वचनबद्ध हैं कि प्रदेश का अन्नदाता हमेशा खुशहाल रहे।” इस घोषणा से प्रदेश के लाखों गेहूं उत्पादक किसानों को बड़ी राहत मिली है। खरीदी की विस्तृत गाइडलाइन एवं पंजीयन की तारीखें जल्द ही जारी की जाएंगी।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena