भीषण सड़क हादसे में MP के 4 श्रद्धालुओं की मौत, खड़े ट्रक में जा घुसी गाड़ी

By Ashish Meena
November 24, 2025

MP News : आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में रविवार को एक भीषण हादसा हो गया। इसमें खंडवा, खरगोन के श्रद्वालुओं को लेकर जा रही एक टेम्पो ट्रैक्स गाड़ी नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में चार लोगों की मौत हाे गई, इनमें 3 पुरूष और एक महिला है। मृतकों में एक खंडवा और तीन खरगोन के निवासी है। गाड़ी में कुल 9 लोग सवार थे, 5 महिलाएं घायल हैं। सभी यात्री खंडवा-खरगोन जिले के निवासी होकर आपस में रिश्तेदार हैं और 10 नवंबर को तीर्थ दर्शन करने घर से निकले थे।

हादसा रविवार रात तीन बजे के आसपास आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के येत्तुराल्लापाडु गांव के पास नेशनल हाईवे पर हुआ हैं। खंडवा-खरगोन के सभी यात्री एक मल्टी-यूटिलिटी व्हीकल (एमयूवी) में सवार थे। गाड़ी खड़े ट्रक से टकरा गई। पुलिस का मानना है कि, एमयूवी ड्राइवर को झपकी आ गई और यह हादसा हुआ।

हादसे के बाद पुलिस और हाईवे का पेट्रोलिंग स्टाफ मौके पर पहुंचा। बचाव और राहत अभियान शुरू कर घायलों को नरसारावपेट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक, मध्यप्रदेश के तीर्थयात्री ओडिशा के पुरी घूमने के बाद श्रीशैलम जा रहे थे। इधर, परिजनों के अनुसार, सभी लोग 10 नवंबर को घर से निकले थे। रास्ते में आने वाले तीर्थस्थलों के दर्शन कर उन्हें रामेश्वर जाना था।

मामले में खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने आंध्रप्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों से बात की। इसके बाद श्रीकाकुलम प्रशासन से संपर्क कर पार्थिव शरीरों को जल्द खंडवा लाने और घायलों के समुचित इलाज के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। मृतकों की पहचान खुश्यालसिंह चौहान (62) निवासी ग्राम खजूरी, जिला खंडवा, भूरेसिंह पंवार (60) व संतोषी बाई (62) निवासी ग्राम भोपाड़ा, जिला खरगोन तथा विजयसिंह तोमर (65) निवासी सनावद, जिला खरगोन के रूप में हुई हैं।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena