MP में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म पर CM मोहन यादव का बड़ा एक्शन, SP पर गिरी गाज, 2 थाना प्रभारी को हटाने का आदेश

By Ashish Meena
November 26, 2025

MP News : मध्य प्रदेश के रायसेन में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की जघन्य वारदात पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि अपराध और पुलिस की लापरवाही के मामले में उनकी सरकार ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम करेगी।

इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रायसेन के पुलिस अधीक्षक (SP) को तत्काल प्रभाव से पुलिस मुख्यालय (PHQ) में अटैच करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही, भोपाल के टीला जमालपुरा थाना के कार्यवाहक निरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह और मिसरोद थाना के निरीक्षक संदीप पवार को भी हटाने का आदेश जारी किया गया है।

PHQ में देर रात आपातकालीन बैठक
घटना की गंभीरता को देखते हुए, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देर शाम 8 बजकर 15 मिनट पर PHQ पहुंचे और आला-अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था पर एक आपातकालीन बैठक ली। बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी, एडीजी इंटेलिजेंस और भोपाल पुलिस कमिश्नर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने रायसेन मामले में गिरफ्तारी की कार्यवाही में देरी पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। इसके अलावा, मंडीदीप में हाल ही में हुए चक्का जाम के दौरान पुलिस की ढीली कार्रवाई पर भी उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

भोपाल पुलिस कमिश्नर से जवाब तलब
राजधानी भोपाल में लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदातों को लेकर भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल पुलिस कमिश्नर से जवाब तलब किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि गश्त और पेट्रोलिंग तत्काल बढ़ाई जाए। पुलिसकर्मी सड़कों पर उतरें और सक्रिय दिखें। किसी भी अपराधी को बख्शा न जाए और कठोरतम कार्रवाई की जाए। लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “ढिलाई किसी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर हाल में आम जनता को सुरक्षित माहौल प्रदान करना पुलिस की पहली जिम्मेदारी है।” इस सख्त कार्रवाई को प्रदेश में कानून व्यवस्था सुधारने की दिशा में CM मोहन यादव का पहला बड़ा कदम माना जा रहा है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena