नहर में गिरी कार, गेट लॉक होने से 5 लोगों की मौत, इनमें 4 सरकारी कर्मचारी, बारात से लौटते समय हुआ हादसा

By Ashish Meena
November 26, 2025

UP News : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बड़ा हादसा हुआ है। मंगलवार देर रात ढखेरवा–गिरजापुरी हाईवे पर एक दुर्घटना में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। शादी समारोह से लौट रही एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर 30 फीट नीचे सोती नदी की तेज बहाव वाली नहर में जा गिरी। कार के अंदर फंसे छह लोगों में से पांच को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि चालक बबलू (28) को ग्रामीणों और पुलिस की त्वरित सहायता (CPR) से बचाया जा सका।

रात 11:40 बजे का भयावह मंजर
हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 55 किलोमीटर दूर पढुआ थाना क्षेत्र के पारस पुरवा गांव के पास रात 11:40 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार पुल से फिसलने के बाद तेज बहाव के कारण करीब 30 फीट आगे निकल गई और कुछ ही देर में पूरी तरह पानी में समा गई।

ग्रामीणों (अभिमन्यु, रोबिन, उमेश) ने बताया कि कार के गिरने और लोगों की चीखने की आवाज सुनकर वे मौके पर दौड़े। उन्होंने देखा कि कार नहर में डूब रही है और अंदर बैठे लोग मदद के लिए छटपटा रहे थे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

टॉर्च और नाव की मदद से रेस्क्यू
पढुआ थाना के सब-इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर नाव और रस्सी का इंतजाम किया। टॉर्च की रोशनी में नहर के तेज बहाव में उतरकर कार में रस्सी बांधी गई और उसे किनारे तक खींचा गया।

दुर्भाग्यवश, कार के दरवाजे लॉक हो चुके थे। जान बचाने की उम्मीद में, ग्रामीणों ने ईंटों से कार का शीशा तोड़ा और अंदर फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। सीपीआर (CPR) दिए जाने पर सिर्फ चालक बबलू को होश आया, जबकि बाकी पांच लोगों को तुरंत CHC रमिया बेहड़ ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

मृतक बहराइच के गंगा बैराज के कर्मचारी
हादसे में जान गंवाने वालों में से चार की पहचान जितेंद्र (23), घनश्याम (25), लालजी (45) और सुरेश (50) के रूप में हुई है, जो सभी बहराइच के गंगा बैराज में कार्यरत थे। पांचवें मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

अंधेरा और अचानक मोड़ बना मौत का कारण
चालक बबलू ने बताया कि कार की गति सामान्य थी, लेकिन पुल पर अत्यधिक अंधेरा था। अचानक मोड़ आने पर जब स्टीयरिंग घुमाया गया, तो कार अनियंत्रित होकर फिसलती हुई नहर में जा गिरी।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena