CM मोहन यादव ने सोयाबीन का समर्थन मूल्य बढ़ाने का किया ऐलान, दो और बड़ी घोषणा की

By Ashish Meena
November 26, 2025

MP News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज इंदौर के देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के गौतमपुरा में एक विशाल कार्यक्रम में भाग लिया, जहाँ उन्होंने राज्य के 1.34 लाख किसानों के खातों में सोयाबीन भावांतर योजना के तहत ₹249 करोड़ की राशि सीधे अंतरित (ट्रांसफर) की। इस कदम से किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित हुआ है।

विकास कार्यों की सौगात
कार्यक्रम की शुरुआत में गौतमपुरा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भव्य रोड शो आयोजित किया गया, जहाँ आम जनता ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। सीएम ने कन्या पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसमें मंत्री तुलसी सिलावट और मंत्री एंदल सिंह कंसाना भी मौजूद रहे।

MSP में इतने की बढ़ोतरी करने की कही बात
सीएम ने देपालपुर विधानसभा को कई बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात दी, जिनमें सबसे प्रमुख है ₹745 करोड़ की लागत से इंदौर-देपालपुर फोर लेन सड़क का ऐलान। यह परियोजना क्षेत्र के विकास और कनेक्टिविटी को अभूतपूर्व गति देगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उन्नत करने की घोषणा। सोयाबीन पर MSP में ₹500 की बढ़ोतरी करने की बात कही।

Also Read – MP में बिछेगी एक और नई रेल लाइन, टेंडर हुआ जारी, जमीन अधिग्रहण का काम लगभग पूरा

‘मालवा वालों के लिए माल ही माल लिखा’
सीएम डॉ. मोहन यादव ने गौतमपुरा की धरती को गौतम ऋषि की धरती बताया और मालवा क्षेत्र की प्रशंसा करते हुए कहा, “भगवान ने जब भाग्य लिखा तो मालवा वालों के लिए माल ही माल लिखा, हर क्षेत्र में इंदौर का कोई जवाब नहीं है।”

उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने के अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि उनकी सरकार एक-एक खेत तक पानी पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “आपके हाथों से बजाने वाली तारीख की आवाज कांग्रेस की धड़कन खत्म करती है।”

लाड़ली बहना योजना: सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जब यह योजना शुरू हुई थी, तो कांग्रेस ने कहा था कि यह चुनाव के बाद बंद हो जाएगी, “लेकिन अब राशि बढ़ती जा रही है।” उन्होंने कहा, “हम सनातन संस्कृति को मानने वाले लोग यह मानते हैं कि जब बहन बेटी के हाथ में कुछ दो तो वह दुगनी होकर अपने हाथ में आती है।”

Also Read – MP में सनसनीखेज वारदात, बीड़ी नहीं दी तो पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या!

किसानों का समर्थन मूल्य: उन्होंने भावांतर योजना का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की 55 साल सरकार रही लेकिन कभी गेहूं का भाव ₹400 से अधिक नहीं बढ़ा, जबकि बीजेपी की सरकार अब गेहूं ₹2600 में खरीद रही है।

राम मंदिर और गीता जयंती का ज़िक्र
सीएम ने कहा कि अब अयोध्या में भी भगवान राम मुस्कुरा रहे हैं, और प्रदेश में 1 तारीख को धूमधाम से गीता जयंती मनाई जाएगी।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena