चक्रवाती तूफान दित्वाह मचाएगा कहर! इन राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी, तटों पर इमरजेंसी जैसे हालात, तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी
By Ashish Meena
नवम्बर 30, 2025
Cyclonic storm ‘Ditvaah’ : श्रीलंका में भारी नुकसान पहुँचाने के बाद, चक्रवाती तूफान ‘दित्वाह’ अब पूरी ताकत के साथ भारतीय समुद्र तटों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आज, 30 नवंबर की सुबह 3 बजे से उत्तर दिशा की ओर बढ़ने वाला यह भीषण चक्रवाती तूफान, आज शाम तक आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय क्षेत्रों में लैंडफॉल (तट से टकराने) के लिए पूरी तरह तैयार है।
तीनों राज्यों में तूफानी हवाओं और भारी बारिश का कहर
तूफान के तटों से टकराने से पहले ही, तीनों राज्यों के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं और भारी बारिश शुरू हो गई है। समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं, जिसने नागपट्टिनम, पुडुचेरी और वेदारण्यम जैसे क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
तमिलनाडु में मंदिर तक भरा पानी
नागपट्टिनम जिले में लगातार हो रही बारिश से हालात गंभीर हैं। प्रसिद्ध अरुलमिगु वेदारण्येश्वर स्वामी मंदिर के गर्भगृह के बाहर तक पानी भर गया है, और प्रशासन ने तटीय क्षेत्रों को खाली कराना शुरू कर दिया है।
Also Read – MP के किसानों ने किया आर-पार की लड़ाई का ऐलान! 8 दिसंबर को निकालेंगे विशाल ट्रैक्टर रैली
पुडुचेरी में हाई अलर्ट
पुडुचेरी के समुद्र तटों पर विशाल लहरें उठ रही हैं। सैलानियों को तुरंत हटाया गया है और समुद्री तटों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए गए हैं।
सुरक्षा के लिए NDRF-SDRF की 28 टीमें तैनात
किसी भी आपदा से निपटने के लिए NDRF (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) और SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) को हाई-अलर्ट पर रखा गया है।
रामेश्वरम और नागपट्टिनम में सबसे अधिक असर होने की संभावना है, जिसे देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने SDRF की 28 टीमों को अलर्ट मोड में रहने को कहा है।
Also Read – मध्यप्रदेश में 21 साल बाद फिर दौड़ेंगी सरकारी बसें, 15 साल से अधिक पुरानी बसों को हटाने की प्रक्रिया शुरू
NDRF की 5 विशेष टीमें त्वरित हवाई मार्ग से गुजरात के वडोदरा से चेन्नई पहुंच चुकी हैं, जो FWR और CSSR जैसे उन्नत बचाव संसाधनों से लैस हैं।
चेन्नई एयरपोर्ट पर हवाई यातायात बाधित
तूफानी हवाओं और खराब मौसम के कारण हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। चेन्नई एयरपोर्ट ने रविवार के लिए कुल 47 उड़ानें रद्द कर दी हैं, जिनमें 36 घरेलू और 11 अंतरराष्ट्रीय सेवाएं शामिल हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी एयरलाइंस से अपनी उड़ान का अपडेटेड शेड्यूल अवश्य जाँच लें।

तूफान की वर्तमान स्थिति
शनिवार रात 11.30 बजे तक, चक्रवाती तूफान ‘दित्वाह’ दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में वेदारण्यम (भारत) से लगभग 90 किमी पूर्व-उत्तरपूर्व और पुडुचेरी से 160 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित था।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान इसके उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों के समानांतर उत्तर की ओर बढ़ने की प्रबल संभावना है। यह आज सुबह और शाम तक क्रमशः तटरेखा से न्यूनतम 50 किलोमीटर और 25 किलोमीटर की दूरी पर केंद्रित रहेगा, जिसके बाद इसके टकराने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
