ट्रक ने मारी टक्कर, बस में लगी भीषण आग, 3 लोगों की जिंदा जलकर मौत, 24 झुलसे
By Ashish Meena
December 2, 2025
UP News : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. सुनौली से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से बस करीब 100 मीटर तक घिसटती हुई बिजली के हाईटेंशन खंभे से जा टकराई. इसके बाद खंभा टूटकर बस पर गिरा, जिससे बस में करंट दौड़ गया और देखते ही देखते गाड़ी में आग लग गई.
बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकतर नेपाल के निवासी थे. हादसे के बाद मची भगदड़ में कई यात्री खिड़कियां और शीशे तोड़कर किसी तरह बाहर निकल पाए. लेकिन तीन लोग बस के अंदर ही फंस गए और जिंदा जल गए. बाद में पुलिस व फायर टीम ने बस से तीन शव बरामद किए, जिनमें से दो बुरी तरह जल चुके थे. घटना में 24 यात्री झुलस गए, जिनमें छह की हालत गंभीर बताई गई है. सभी घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि गंभीर लोगों को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.
Also Read – केंद्र सरकार का बड़ा आदेश, हर स्मार्टफोन में जरूरी होगा ये सरकारी ऐप
बस ट्रांसफॉर्मर से जा टकराई
हादसा कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाईपास के पास रात करीब दो बजे के करीब हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस फुलवरिया चौराहे की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी तरफ से ओवरब्रिज की दिशा से तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था. चौराहे के बीच में ही ट्रक ने सीधे बस को टक्कर मार दी. टक्कर की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि बस सड़क किनारे लगे ट्रांसफॉर्मर वाले खंभे से जा भिड़ी. इससे एचटी लाइन के तार टूटकर बस पर गिर पड़े, जिससे आग तेजी से फैल गई.
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
टक्कर के बाद ट्रक भी पलट गया और आग की चपेट में आ गया. बाद में जब पुलिस ने ट्रक को सीधा कराया तो उसके नीचे से एक झुलसा हुआ शव मिला. आशंका है कि वह ट्रक में सवार व्यक्ति का हो सकता है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य में मदद की.
नेपाल के सृजन निवासी सुभाष आर्यन के मुताबिक, बस ड्राइवर नशे में था. उन्होंने बताया कि सोनौली से निकलने के बाद ड्राइवर ने कई जगह बस रोकी और शराब पी. सुभाष ने कहा कि हादसे के समय सभी यात्री सो रहे थे, तभी अचानक तेज धमाका हुआ और बस भीतर से हिल गई. कुछ ही मिनटों में आग फैल गई, जिसके बाद यात्रियों ने शीशे तोड़कर बाहर छलांग लगाई. वहीं, फायर ब्रिगेड ऑफिसर अंकित कुमार ने बताया कि ट्रक में कंबलों के बंडल लदे थे, जिनमें आग लगने से स्थिति और भयावह हो गई. ट्रक पूरी तरह जलकर पलट चुका था. जेसीबी की सहायता से बंडलों को हटाकर आग को नियंत्रित किया गया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि फुलवरिया बाईपास पर अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं और यहां उचित चौराहे व संकेतों की जरूरत है. घटना स्थल डीएसपी और एसपी आवास के करीब होने के बावजूद सड़क सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया जाता. एसपी विकास कुमार ने बताया कि हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है.
