मध्यप्रदेश की इस मंडी में जबरदस्त हंगामा, नायब तहसीलदार ने महिला किसान को मारा थप्पड़, किसानों में भारी आक्रोश
By Ashish Meena
दिसम्बर 3, 2025
MP News : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की सटई मंडी उस समय रणभूमि में बदल गई जब यूरिया खाद लेने के लिए कतार में लगी महिला किसानों के साथ नायब तहसीलदार ऋतु सिंघाई द्वारा कथित तौर पर मारपीट करने का मामला सामने आया। इस सनसनीखेज घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया और सैकड़ों किसान विरोध में जमा हो गए।
क्या हुआ सटई मंडी में?
प्रत्यक्षदर्शियों और वायरल वीडियो के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र की सटई मंडी में यूरिया खाद वितरण को लेकर लंबी कतार लगी थी। इसी बीच, नायब तहसीलदार ऋतु सिंघाई मौके पर पहुंचीं। बताया जा रहा है कि खाद वितरण में अनियमितता को लेकर कुछ किसानों ने शिकायत की, जिस पर नायब तहसीलदार और किसानों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।
Also Read – MP के गांव बनेंगे ‘आत्मनिर्भर’: इस योजना के तहत चयनित प्रत्येक ग्राम मॉडल ग्राम के रूप में विकसित होंगे
आरोप है कि विवाद इतना बढ़ा कि नायब तहसीलदार ने आपा खो दिया और कतार में खड़ी महिला किसान को थप्पड़ जड़ दिए, यहाँ तक कि उनके बाल भी खींचे।
वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप
इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। सरकारी अधिकारी द्वारा महिला किसान के साथ की गई कथित मारपीट की खबर जैसे ही बाहर आई, आक्रोशित किसानों ने मंडी परिसर में जबरदस्त हंगामा शुरू कर दिया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, तत्काल SDM (उप-विभागीय मजिस्ट्रेट) और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित भीड़ को शांत कराया गया।
किसानों का आरोप और प्रशासन की जांच
आंदोलन कर रहे किसानों ने आरोप लगाया है कि खाद वितरण में जानबूझकर धांधली की जा रही थी और जब उन्होंने इसकी शिकायत की तो उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। फिलहाल, छतरपुर प्रशासन ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। नायब तहसीलदार ऋतु सिंघाई पर लगे मारपीट के आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है।
