इंदौर में महिला ने एक साथ दिया 4 बच्चों को जन्म, डॉक्टरों की टीम ने किया कमाल
By Ashish Meena
December 3, 2025
Indore News : इंदौर के क्लॉथ मार्केट हॉस्पिटल के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब एक महिला ने एक साथ चार नवजातों को जन्म दिया। इस अनोखी डिलीवरी ने पूरे अस्पताल में खुशी और चर्चा का माहौल बना दिया। जन्म लेने वाले चार बच्चों में तीन बेटियां और एक बेटा शामिल है। इस दुर्लभ चौगुना प्रसव (Quadruplet Birth) की खबर फैलते ही लोग मां और बच्चों की सेहत जानने के लिए अस्पताल पहुंचने लगे।
डॉक्टरों की टीम ने किया कमाल
क्लॉथ मार्केट हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सक डॉक्टर रितेश पालिया ने बताया कि यह डिलीवरी सामान्य प्रसव की तुलना में अत्यधिक जटिल और जोखिम भरी थी। उन्होंने कहा, “इस तरह के मल्टीपल बर्थ में मां और बच्चों दोनों के लिए जोखिम अधिक होता है।
डिलीवरी के दौरान कई गंभीर चुनौतियां थीं, लेकिन हमारी पूरी मेडिकल टीम ने समन्वय बनाकर काम किया और आखिरकार सुरक्षित प्रसव कराने में सफल रही।” डॉक्टर पालिया ने पुष्टि की है कि मां की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उनकी लगातार निगरानी की जा रही है।
नाज़ुक नवजातों को विशेष देखभाल की ज़रूरत
जन्म के तुरंत बाद, चारों नवजात शिशुओं को बेहतर उपचार और गहन निगरानी के लिए उन्नत अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, सभी नवजातों का वजन अपेक्षा से कम (Low Birth Weight) है, जो मल्टीपल बर्थ में आम होता है। इसलिए, उन्हें विशेष एनआईसीयू (NICU) देखभाल की आवश्यकता है। डॉक्टर लगातार उनकी हालत पर नज़र रख रहे हैं और परिवार को हर घंटे स्वास्थ्य अपडेट दिया जा रहा है।
परिवार में खुशी का सैलाब, इसे बताया ‘चमत्कार’
परिवार में इस खबर के बाद खुशी का माहौल है। परिजनों ने इसे ईश्वर का आशीर्वाद और चमत्कार बताया है। परिवार के सदस्यों ने जटिल प्रक्रिया को सुरक्षित ढंग से पूरा करने के लिए डॉक्टर रितेश पालिया और पूरी मेडिकल टीम का आभार व्यक्त किया है।
अस्पताल में यह अनोखा प्रसव पूरे दिन चर्चा का केंद्र बना रहा। डॉक्टरों की टीम ने विश्वास व्यक्त किया है कि गहन प्रयासों से बच्चे जल्द स्वस्थ होकर घर लौटेंगे।
