New Aadhaar App: मोदी सरकार ने लॉन्च किया नया आधार ऐप, घर बैठे खुद बदल सकेंगे मोबाइल नंबर, एड्रेस-नाम और फोटो

By Ashish Meena
December 4, 2025

New Aadhaar App : मोदी सरकार ने डिजिटल इंडिया पहल को आगे बढ़ाते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने 3 दिसंबर से एक नया आधार ऐप शुरू कर दिया है। यह ऐप उन सभी के लिए क्रांति साबित होगा जिन्हें आधार में छोटे-मोटे सुधार के लिए आधार सेवा केंद्र के चक्कर लगाने पड़ते थे।

इस नए ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब लोग घर बैठे ही अपने आधार कार्ड में एड्रेस (पता), नाम, फोटो और यहाँ तक कि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी बदल सकेंगे।

जल्द ही शुरू होंगी ये बड़ी डिजिटल सेवाएं
UIDAI ने घोषणा की है कि शुरुआत में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलने की सुविधा सक्रिय कर दी गई है। लेकिन जल्द ही, नाम, पता और ईमेल आईडी अपडेट करने की सुविधा भी शुरू की जाएगी।

Also Read – इंदौर में महिला ने एक साथ दिया 4 बच्चों को जन्म, डॉक्टरों की टीम ने किया कमाल

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन बदलावों के लिए किसी दस्तावेज़ की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। यह पूरी प्रक्रिया ओटीपी (OTP) वेरिफिकेशन और फेस ऑथेंटिकेशन (चेहरा प्रमाणीकरण) पर आधारित होगी।

यह नई डिजिटल सेवा उन दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों, वरिष्ठ नागरिकों और प्रवासी नागरिकों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी, जिन्हें आधार केंद्र तक पहुँचने में कठिनाई होती है।

ऐप के अन्य सुरक्षा फीचर्स
यह फीचर ऐप लॉन्च होने के बाद घोषित किया गया पहला बड़ा अपडेट है। पहले, उपयोगकर्ता अपने और परिवार के अधिकतम पांच सदस्यों के आधार प्रोफाइल को ही जोड़ सकते थे (बशर्ते वे एक ही फोन नंबर से जुड़े हों)। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, नया ऐप डेटा सुरक्षित रखने, बायोमेट्रिक लॉक, QR कोड शेयरिंग और आधार सेवाओं से जुड़े QR कोड स्कैन करने जैसी उन्नत सुविधाएँ भी प्रदान करता है।

Also Read – मध्यप्रदेश में 700 किसानों पर केस दर्ज, इस मामले में हुई कार्रवाई

जानें कैसे काम करेगी नई सर्विस
UIDAI के अनुसार, ऐप के माध्यम से आधार अपडेट की प्रक्रिया बेहद सरल है और इसे पूरा करने के लिए केवल कुछ मिनट लगेंगे।

मोबाइल नंबर बदलने की पूरी प्रक्रिया (फीस: ₹75):
सबसे पहले Play Store या App Store से नया आधार ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
अपनी भाषा चुनें और अपना 12-डिजिट आधार नंबर डालें।
ऐप आपके आधार-पंजीकृत मोबाइल नंबर से SMS भेजने की अनुमति मांगेगा।
OTP डालकर और फेस ऑथेंटिकेशन पूरा करने के बाद 6-अंकीय PIN सेट करें। अब आप ऐप के प्रोफाइल पेज पर अपना आधार देख पाएंगे।

Also Read – MP में ये कैसी मनमानी? भैरूंदा के बोरखेड़ा में भूमि अधिकरण के नाम पर खड़ी फसल पर चलाई मशीन! आक्रोशित किसानो ने बर्बाद की गई फलस का मांगा मुआवजा

मोबाइल नंबर अपडेट करें:
6-अंकों का PIN डालकर ऐप में लॉगिन करें।
नीचे स्क्रोल करें और सर्विसेज में ‘माय आधार अपडेट’ पर क्लिक करें।
मोबाइल नंबर अपडेट का विकल्प चुनें और ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
अपना मौजूदा मोबाइल नंबर और नया मोबाइल नंबर दर्ज करें और दोनों को OTP से वेरिफाई करें।

फेस ऑथेंटिकेशन और पेमेंट:
अगले चरण में फेस ऑथेंटिकेशन होगा। आपको कैमरे में देखकर एक बार आँखें बंद करनी और खोलनी होंगी।
₹75 का शुल्क ऑनलाइन जमा करने का विकल्प आएगा। पेमेंट होते ही आपकी अपडेट प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।