वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी, प्रस्ताव मंजूर

By Ashish Meena
दिसम्बर 5, 2025

Banke Bihari Temple : उत्तर प्रदेश के वृंदावन में स्थित बांके बिहारी मंदिर तक पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। मंदिर जाने के लिए अब एक अत्याधुनिक रोपवे प्रोजेक्ट का ताना-बाना बुना जा चुका है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के माध्यम से भक्त यमुनापार (जहाँगीरपुर) से सीधे वृंदावन के जुगल घाट तक हवा में सफर करते हुए पहुंच सकेंगे, जिससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि यात्रा भी सुगम हो जाएगी।

₹270 करोड़ की लागत से बनेगा 2 किलोमीटर लंबा रोपवे
इस हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट की प्रारंभिक अनुमानित लागत 270 करोड़ रुपये तय की गई है। इस प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है और वर्तमान में इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जा रही है।

Also Read – मध्यप्रदेश में कलेक्टर का बड़ा एक्शन, एक साथ 3 पटवारियों को किया सस्पेंड

इस रोपवे की कुल लंबाई लगभग दो किलोमीटर होगी। यह यमुनापार स्थित जहाँगीरपुर के पास 12 हेक्टेयर में बनने वाली विशाल ग्रीन पार्किंग क्षेत्र से शुरू होगा और सीधे वृंदावन में जुगल घाट पर लैंड करेगा। अनुमान है कि इस रोपवे के जरिए प्रतिदिन 8,000 से अधिक श्रद्धालु आसानी से सफर कर सकेंगे।

2026 में काम शुरू होने की संभावना
यह भविष्य की परियोजना पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) योजना के तहत विकसित की जाएगी और इसे तीन चरणों में पूरा करने की योजना है। पहले चरण में मार्ग का निर्धारण किया जाएगा, जिसके बाद अगले चरणों में परियोजना को पूरी तरह से साकार किया जाएगा।

माना जा रहा है कि DPR को अंतिम अनुमति मिलने के बाद, वर्ष 2026 में इस ऐतिहासिक रोपवे का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। एक बार शुरू होने के बाद, भक्त अपने वाहन यमुनापार ग्रीन पार्किंग में सुरक्षित खड़े करके सीधे रोपवे से बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए जा सकेंगे, जिससे वृंदावन के संकीर्ण मार्गों पर वाहनों का दबाव कम होगा और यात्रा का अनुभव बेहतर होगा।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»