भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर में घुसी तेज रफ्तार कार, 5 युवकों की मौत, मचा कोहराम

By Ashish Meena
December 7, 2025

Jashpur : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। कटनी-गुमला नेशनल हाईवे नंबर 43 (NH 43) पर देर रात हुए भीषण हादसे ने पूरे दुलदुला थाना क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।

पतराटोली के पास एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर की भयावहता इतनी अधिक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पांचों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

पल भर में टूट गए पांच घरों के सपने
दुलदुला थाना प्रभारी केके साहू ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक सभी युवक दुलदुला क्षेत्र के खटंगा गांव के निवासी थे। ये सभी दोस्त आस्था थाना क्षेत्र के एक मेले से वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। मृतकों की पहचान इस प्रकार की गई है- राधेश्याम यादव (26 वर्ष), उदय कुमार चौहान (18 वर्ष), सागर तिर्की (22 वर्ष), अंकित तिग्गा (17 वर्ष), दीपक प्रधान (19 वर्ष)।

Also Read – नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट, 25 लोगों की मौत, ज्यादातर जानें दम घुटने से गईं, PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

परिजनों ने बताया कि सभी दोस्त देर रात तक साथ थे। मृतक दीपक प्रधान अपने परिवार का इकलौता सहारा था, जिसकी मौत से उसके घर में मातम पसर गया है। इस दर्दनाक हादसे ने पांच परिवारों के भविष्य पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है।

तेज रफ्तार और खड़े वाहन की अनदेखी
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने हादसे का मुख्य कारण कार चालक की तेज रफ्तार को माना है। रात के अंधेरे में तेज गति से आ रही कार, सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को भांप नहीं पाई, जिसके चलते यह भयावह टक्कर हुई। पुलिस ने पंचनामा और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली है और अब शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपने की तैयारी की जा रही है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।