MP में तेज रफ्तार बस का कहर, स्टैंड पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी को कुचला, मौके पर ही मौत
By Ashish Meena
दिसम्बर 7, 2025
MP News : मध्यप्रदेश के शहडोल बस स्टैंड के प्रवेश द्वार पर ड्यूटी कर रहे कोतवाली थाने के पुलिस आरक्षक महेश पाठक को एक तेज रफ्तार यात्री बस ने रौंद दिया। यह भीषण टक्कर इतनी घातक थी कि आरक्षक पाठक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गई
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दादू एंड बस सर्विस की यह यात्री बस ब्यौहारी से यात्रियों को लेकर शहडोल बस स्टैंड में प्रवेश कर रही थी। बस की रफ्तार अत्यधिक थी, जिसके कारण चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और सामने खड़े आरक्षक महेश पाठक को सीधे टक्कर मार दी। चंद सेकंड में हुई इस दर्दनाक घटना से बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गई।
Also Read – SIR फार्म नहीं भर पाए तो आपके लिए आई बड़ी खबर!
एसपी ने दिए जांच के आदेश
सूचना मिलते ही यातायात पुलिस, कोतवाली पुलिस और अन्य उच्च अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल बस चालक को हिरासत में ले लिया है और दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया गया है। आरक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी रामजी श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
लंबे समय से बिना परमिट दौड़ रहीं बसें?
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। उनका आरोप है कि दादू एंड बस सर्विस की कई बसें लंबे समय से बिना वैध परमिट के सड़कों पर दौड़ रही हैं और ये आए दिन विवादों का कारण बनती हैं। यह भी सामने आया है कि परिवहन विभाग ने हाल ही में अवैध बस संचालन के खिलाफ कार्रवाई भी की थी, लेकिन इसके बावजूद ये बसें धड़ल्ले से चल रही थीं।
जिम्मेदारों पर होगी कठोर कार्रवाई
पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि जांच में नियमों के गंभीर उल्लंघन पाए जाते हैं, तो न केवल बस चालक, बल्कि इस अवैध संचालन के लिए जिम्मेदार परिवहन विभाग के अधिकारियों और बस मालिकों के खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
