मध्यप्रदेश सरकार में राज्यमंत्री का भाई गांजा तस्करी करते गिरफ्तार, पुलिस ने 46 किलो गांजे के साथ पकड़ा
By Ashish Meena
December 8, 2025
MP News : मध्य प्रदेश की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया है। सतना पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए मध्यप्रदेश सरकार में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के सगे भाई अनिल बागरी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र में की गई है।
यह मामला इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि यह प्रतिमा बागरी के परिवार पर लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई है। कुछ ही दिन पहले, राज्यमंत्री के बहनोई शैलेन्द्र सिंह को भी गांजा तस्करी के आरोप में बांदा पुलिस ने पकड़ा था, और वह फिलहाल जेल में बंद है। इस नए मामले में भी शैलेन्द्र सिंह को एक अन्य आरोपी बनाया गया है, जो पुलिस की गिरफ्त से फरार है।
Also Read – देवास जिले में बड़ी वारदात, बेटे ने की पिता की हत्या, कुल्हाड़ी से किया हमला
46 किलो गांजा और लग्जरी कार जब्त
एडिशनल एसपी (ASP) प्रेमलाल कुर्वे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि रामपुर बाघेलान टीआई संदीप चतुर्वेदी के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने दबिश दी। इस दौरान दो तस्करों— अनिल बागरी और पंकज सिंह को रंगे हाथों पकड़ा गया।
आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने करीब 46 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लाखों रुपये आँकी जा रही है। तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक कार और गांजे की पैकिंग सामग्री भी पुलिस ने जब्त की है।
ASP कुर्वे के अनुसार, यह कार्रवाई शैलेन्द्र सिंह की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुई जांच का परिणाम है, जिससे इस नए गांजा तस्करी नेटवर्क का पता चला। राज्यमंत्री के भाई और बहनोई का इस गंभीर अपराध में शामिल होना, प्रदेश की कानून-व्यवस्था और राजनीतिक गलियारों में बड़ी बहस का विषय बन गया है।
पुलिस अब फरार आरोपी शैलेन्द्र सिंह की तलाश में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह नेटवर्क किन अन्य बड़े लोगों से जुड़ा हुआ था। मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से भी जांच शुरू की जा सकती है, क्योंकि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में अक्सर PMLA (धन शोधन निवारण अधिनियम) के तहत कार्रवाई की जाती है।
