इंदौर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष की बारात में खुलेआम हुई फायरिंग, महापौर समेत कई बड़े नेता थे मौजूद
By Ashish Meena
December 8, 2025
Indore News : इंदौर में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा की शादी समारोह विवादों में घिर गया। उनकी बारात के दौरान खुलेआम हर्ष फायर किए गए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि इस बारात में शहर के प्रथम नागरिक यानी मेयर पुष्यमित्र भार्गव भी शामिल थे। पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद जांच की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक, 5 दिसंबर को सौगात मिश्रा की बारात तेजाजी नगर क्षेत्र से निकलकर गोल्डन ब्लॉसम रिसॉर्ट पहुंची थी। इस भव्य आयोजन में बीजेपी के कई बड़े नेता और पदाधिकारी शामिल हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों और वीडियो फुटेज के अनुसार, बारात में आतिशबाजी के दौरान शराब कारोबारी और बीजेपी से जुड़े एक नेता ने बंदूक और पिस्तौल से हवा में गोलियां चलाईं।
Also Read – मध्यप्रदेश सरकार में राज्यमंत्री का भाई गांजा तस्करी करते गिरफ्तार, पुलिस ने 46 किलो गांजे के साथ पकड़ा
इस आयोजन में इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव, राऊ विधायक के प्रतिनिधि और कई स्थानीय पार्षद भी शामिल हुए थे। सोशल मीडिया पर मेयर का बारात में नाचते हुए वीडियो भी सामने आया है। हालांकि, बारात में शामिल बीजेपी पदाधिकारियों ने हर्ष फायर की घटना की जानकारी होने से इनकार किया है।
हर्ष फायर का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया है। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने मामले पर बयान देते हुए कहा है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि तथ्यों की पुष्टि होने के बाद जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी, वह की जाएगी। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जिस हथियार से फायरिंग की गई, वह लाइसेंसी था या अवैध।
