मशहूर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर चलेगा केस, कोर्ट ने लिया संज्ञान, लड़कियों पर की थी अभद्र टिप्पणी

By Ashish Meena
दिसम्बर 10, 2025

Aniruddhacharya Maharaj : मशहूर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज की मुश्किलें अब कानूनी रूप ले चुकी हैं। कुछ महीनों पहले लड़कियों के चरित्र को लेकर की गई उनकी अभद्र टिप्पणी के मामले में, मथुरा की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। कोर्ट ने दायर की गई याचिका (परिवार/Complaint) पर सुनवाई करते हुए अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ औपचारिक रूप से परिवाद दर्ज करने का आदेश दिया है।

इसका सीधा मतलब है कि कथावाचक पर अब विधिवत रूप से केस चलेगा। इस मामले में अगली सुनवाई जनवरी 2025 में निर्धारित की गई है, जिसमें शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किए जाएंगे।

Also Read – यूरिया खाद के लिए लाइन में लगे किसान की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबीयत

क्या था अनिरुद्धाचार्य का विवादित बयान?
यह पूरा मामला अक्टूबर महीने में उस समय सुर्खियों में आया जब कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में उन्होंने बेटियों की शादी की उम्र और उनके चरित्र को लेकर बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय टिप्पणी की थी। उन्होंने कथित रूप से कहा था कि “आजकल बेटियों की शादी 25 साल में होती है। तब तक वह कई जगह मुँह मार चुकी होती है।”

इस बयान के सार्वजनिक होते ही उनकी चारों तरफ जमकर आलोचना हुई थी। हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है, और वह महिलाओं का बहुत सम्मान करते हैं।

अखिल भारत हिंदू महासभा ने शुरू की कानूनी लड़ाई
कथावाचक के इस बयान को लेकर ‘अखिल भारत हिंदू महासभा’ की आगरा जिला अध्यक्ष मीरा राठौर ने कड़ी आपत्ति जताई और अक्टूबर में ही मथुरा की सीजेएम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी।

सीजेएम उत्सव राज गौरव के न्यायालय ने इस याचिका को स्वीकार करते हुए परिवाद दर्ज करने का आदेश दिया है, जिससे अनिरुद्धाचार्य पर कानूनी कार्रवाई का रास्ता खुल गया है।

1 जनवरी को होंगे बयान दर्ज
परिवाद दर्ज होने के बाद, अगर सुनवाई पूरी होने पर कथावाचक को दोषी पाया जाता है, तो उन्हें सजा भी सुनाई जा सकती है। यह घटनाक्रम दर्शाता है कि सार्वजनिक हस्तियों द्वारा दिए गए बयानों को लेकर समाज और न्यायपालिका कितनी गंभीर है। मामले में आगे की कार्रवाई 1 जनवरी को होगी, जब याचिकाकर्ता मीरा राठौर के बयान कोर्ट में दर्ज किए जाएंगे।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।